शिमला। हिमाचल प्रदेश में आज एक बार फिर मौसम का बदला हुआ सा रुख नजर आ रहा है। मौसम विभाग द्वारा आज के लिए जारी की गई भविष्यवाणी सही साबित हुई है। राजधानी शिमला और धर्मशाला में बूंदाबांदी होने से मौसम खुशनुमा हो गया है। वहीं, रोहतांग की उंची चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरने की खबर भी सामने आई है। जबकि, कुल्लू में अंधड़ चल रही है।
यह भी पढ़ें: दोस्त की शादी में जा रहा: कहकर हिमाचल आया युवक अरेस्ट, मिली हेरोइन
आपको बता दें कि आज के लिए शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश दर्ज किए जाने की संभावनाएं जताई गई थी। मौसम विभाग ने बताया था कि सूबे के बिलासपुर, कांगड़ा, चंबा, ऊना कुल्लू, सोलन, शिमला, मंडी, किन्नौर और सिरमौर जिले में अंधड़ के साथ बारिश होने और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया था।
पूरे एक हफ्ते तक कैसा रहने वाला है मौसम
अगर हम मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में आगामी 29 अप्रैल तक मौसम लगातार खराब बना रह सकता है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम में यह बदलाव दर्ज किया जाएगा। विभाग द्वारा इस बात की संभावना जताई गई है कि 26 अप्रैल से सूबे में पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय हो जाएगा, जिसके कारण 27,28 और 29 अप्रैल को प्रदेश के कई इलाकों में मौसम खराब बना रहेगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल कांग्रेस में बचे हैं और बागी: टूटकर होंगे बीजेपी में शामिल- बड़ा दावा
कल और परसों खिलेगी धूप, बढ़ेगा तापमान
इस दौरान प्रदेश में कई जगहों पर ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश दर्ज की जा सकती है। वहीं, अधिक उंचाई वाले इलाके में चोटियों पर बर्फ के फाहे भी गिर सकते हैं। हालांकि, 24 और 25 अप्रैल को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम साफ़ बना रहेगा और अच्छी खासी धूप खिलेगी। इस दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि भी दर्ज की जा सकती है। मगर इसके बाद पचिमी विक्षोभ के सक्रीय होने से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।