#उपलब्धि
January 11, 2025
तनुजा कंवर का T-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में चयन, हाल ही में किया था डेब्यू
महिला T-20 विश्व कप में हिमाचल की बेटियों का जलवा
शेयर करें:
शिमला। गांव की चौपाल से लेकर चाचा की चाय की दुकान तक, हर ओर क्रिकेट का शोर देखने को मिल रहा है। हो भी क्यों ना हिमाचल को सौगात में मिला धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम जहां एक ओर अपनी खूबसूरती के लिए जाना जा रहा है, वहीं यहां से कोचिंग ले रहे खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब हो रहे हैं।
इस बार महिला T-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में हिमाचल प्रेदश की दो खिलाड़ियों ने अपनी जगह बनाई हैं। इसमें रेणुका सिंह ठाकुर और तनुजा कंवर का नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की गेंदबाज रेणुका ठाकुर T-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में शामिल
रेणुका ठाकुर ने टीम इंडिया के लिए पिछली कई सीरीज में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। रेणुका ठाकुर शानदार गेंदबाज हैं। इसी के चलते अब एक बार फिर रेणुका टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रही हैं।
वहीं, तनुजा कंवर टीम इंडिया में ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर शामिल हुई हैं। यानी अगर टीम का कोई खिलाड़ी वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हो जाता है तो उस खिलाड़ी की जगह पर ट्रैवलिंग रिजर्व में शामिल खिलाड़ियों को रिप्लेस किया जा सकता है। तनुजा कंवर ने अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम में डेब्यू कर प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया है। तनुजा भारतीय टीम में खेलने वाली हिमाचल प्रदेश की चौथी खिलाड़ी हैं।
यह भी पढ़ें: दो साल में सुक्खू सरकार ने कितने लोगों के कर्ज किए माफ, जानें क्या मिला जवाब
रेणुका ने तनुजा कंवर को डेब्यू कैप दी थी। तनुजा कंवर पहली बार सुर्खियों में तब आई थीं जब गुजरात जायंट्स ने उन्हें WPL की नीलामी में 50 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। तनुजा कंवर शिमला के बलग क्षेत्र स्थित कुठार गांव की रहने वाली हैं। तनुजा का जन्म 28 जनवरी, 1998 में हुआ था। 26 साल की उम्र में तनुजा ने इसी साल जुलाई में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय T-20 मैच खेला था।
तनुजा ने साल 2009 में क्रिकेट खेलना शुरू किया था। वह अक्सर गांव में लड़कों के साथ खेलती थी। तनुजा ने साल 2012-13 में तनुजा को HPCA धर्माशाला में क्रिकेट की बारीकियां सीखीं- जिसके चलते आज तनुजा इंडियन क्रिकेट टीम का हिस्सा बन गई हैं।
यह भी पढ़ें: मानसून सत्र में लड़कियों को लेकर लिया बड़ा फैसला, किसी ने नहीं किया विरोध
तनुजा गेंदबाजी और बल्लेबाजी बाएं हाथ से करती हैं। साल 2021 में तनुजा को भारतीय रेलवे में नौकरी मिल गई। तनुजा ऊना में अपनी सेवाएं दे रही हैं।
तनुजा इससे पहले महिला प्रीमियर लीग में काफी अच्छा प्रदर्शन कर चुकी हैं। साल 2023 में जायंट्स ने उन्हें 50 लाख रुपए में खरीदा था। WPL नीलामी से एक हफ्ते पहले उन्होंने वनडे ट्रॉफी के फाइनल में रेलवे के लिए तीन विकेट के लिए शानदार प्रदर्शन किया था।