#उपलब्धि

January 12, 2025

हिमाचल का सूर्यांश बना बैडमिंटन चैंपियन, गांव में पिता के साथ करता था प्रेक्टिस

ऊना जिले के सूर्यांश ठाकुर ने अंडर-19 बैडमिंटन राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीता खिताब।

शेयर करें:

Under 19 badminton suryansh thakur national level player una himachal pradesh

ऊना। किसी ने क्या खूब लिखा है कि जुनून हो, जज्बा हो और हिम्मत, हर मुश्किल को कर देंगे मात। होनहार वो हैं जो गिरकर उठें, और अपनी मेहनत से रचें नई बात। इन खूबसूरत लाइनों को बखूबी चरितार्थ कर दिखाया है हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले बेटे सूर्यांश ठाकुर ने।

राष्ट्रीय स्तर पर चमका सूर्यांश

जिले के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र का बेटा सूर्यांश ठाकुर राष्ट्रीय स्तर पर चमका है। ग्राम पंचायत जसाना के लखरूं गांव का सूर्यांश ठाकुर अंडर-19 बैडमिंटन प्रतियोगिता का चैंपियन बना है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सलाखों के पीछे बैठे तस्कर ने बताए साथियों के ठिकाने, चार अरेस्ट

बैडमिंटन चेपिंयन बना गांव का बेटा

सूर्यांश ठाकुर की प्राथमिक पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय बंगाणा से हुई है। स्कूल से बतौर बैडमिंटन खिलाड़ी के तौर पर सूर्यांश राज्य और राष्ट्रीय खिताब भी हासिल कर चुके हैं। सूर्यांश पढ़ाई में भी काफी होनहार हैं। वर्तमान में सूर्यांश DAV लठियाणी का छात्र है।

पिता के साथ करता था प्रेक्टिस

सूर्यांश के पिता राजेंद्र रिंकू इंडियन आर्मी में बड़े स्तर के खिलाड़ी रहे हैं। सूर्यांश के पिता ने सूर्यांश को राष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन कोचिंग देकर इसमें माहिर बनाया है। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के चैंपियन बनकर सूर्यांश ने अपना, अपने माता-पिता और क्षेत्र का नाम देशभर में रोशन किया है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : मां के सामने बेटे ने ली अंतिम सांस, घर पर इंतजार करता रह गया पिता

गांव के मैदान में करता रहा अभ्यास

सूर्यांश के पिता बताते हैं कि सूर्यांश बचपन से ही बेडमिंटन खेल में रुचि रखता है। उन्होंने बताया कि सूर्यांश गांव के मैदान में लगातार अभ्यास करता रहता था। सूर्यांश ने कड़ी मेहनत और सच्ची लग्न के दम पर आज ये उपलब्धि हासिल की है- जो कि उनके लिए बहुत गर्व की बात है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख