शिमला। हिमाचल प्रदेश के होनहार प्रदेश व देश का नाम रोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। अब हिमाचल की राजधानी शिमला की बेटी तनुजा कंवर ने अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम में डेब्यू कर प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया है। तनुजा भारतीय टीम में खेलने वाली हिमाचल प्रदेश की चौथी खिलाड़ी बन गई हैं।
UAE कप्तान को करवाया स्टंप आउट
तनुजा कंवर ने अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम के लिए अपने डेब्यू मैच में 4 ओवर में महज 14 रन देकर अहम झटका दिया है। एशिया कप में ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल के हाथ में फ्रैक्चर होने के बाद मिले मौके को तनुजा ने भुनाते हुए दांबुला में UAE के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार प्रदर्शन किया। तनुजा ने UAE की कप्तान ईशा रोहित को स्टंप आउट करवाया।
यह भी पढ़ें: पिता ने मकान बनाने के लिए कमरे में रखे थे पैसे, लाडली बेटी लेकर हुई फरार
खेला पहला अंतरराष्ट्रीय T-20 मैच
तनुजा कंवर शिमला के बलग क्षेत्र स्थित कुठार गांव की रहने वाली हैं। तनुजा का जन्म 28 जनवरी, 1998 में हुआ था। 26 साल की उम्र में तनुजा ने बीते कल अपना पहला अंतरराष्ट्रीय T-20 मैच खेला।
भारतीय टीम में खेलने वाली प्रदेश की चौथी खिलाड़ी
तनुजा की इस सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी की माहौल है। हिमाचल प्रदेश के CM सुक्खू ने इंस्टाग्राम पोस्ट कर तनुजा कंवर को उनके डेब्यू और शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। तनुजा कंवर से पहले हिमाचल प्रदेश की सुषमा वर्मा, हरलीन देओल और रेणुका सिंह ठाकुर भारतीय टीम के लिए खेल चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: पांचवी कक्षा में पढ़ता था कर्ण, खड्ड में डूबने से गई जा*न
गांव के लड़कों के साथ खेलती थी क्रिकेट
तनुजा के पिता प्रताप सिंह कंवर ने बताया कि तनुजा ने साल 2009 में क्रिकेट खेलना शुरू किया था। वह अक्सर गांव में लड़कों के साथ खेलती थी। तनुजा की क्रिकेट में रुचि देखते हुए उन्होंने साल 2012-13 में तनुजा को HPCA धर्माशाला भेजा।
बाएं हाथ से करती है गेंदबाजी और बल्लेबाजी
यहां तनुजा ने क्रिकेट की बारीकियां सीखीं- जिसके चलते आज तनुजा इंडियन क्रिकेट टीम का हिस्सा बन गई है। तनुजा गेंदबाजी और बल्लेबाजी बाएं हाथ से करती है। साल 2021 में तनुजा को भारतीय रेलवे में नौकरी मिल गई। तनुजा ऊना में अपनी सेवाएं दे रही हैं।
यह भी पढ़ें: खेल रहा था 5 साल का मासूम, घर के ट्रैक्टर ने कुचला, पसरा मातम
बेहतरीन खिलाड़ी हैं तनुजा कंवर
बता दें कि तनुजा इससे पहले महिला प्रीमियर लीग में काफी अच्छा प्रदर्शन कर चुकी हैं। साल 2023 में जायंट्स ने उन्हें 50 लाख रुपए में खरीदा था। WPL नीलामी से एक हफ्ते पहले उन्होंने वनडे ट्रॉफी के फाइनल में रेलवे के लिए तीन विकेट के लिए शानदार प्रदर्शन किया था।