हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश की बेटियों के हौंसले पहाड़ जितने मजबूत हैं। सूबे की बेटियां कोई भी कठिन काम करने का दम रखती हैं। प्रदेश की बहुत सारी बेटियां ऐसी भी हैं- जो किसी दूसरे से प्रेरित होकर अपनी सफलता का लोहा मनवा रही हैं।
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले की एक बेटी पर ये लाइनें खूब फिट बैठती हैं कि- किसी के ख्वाबों का जादू दिल पे छा गया, उसकी मुस्कान से हर अरमान जाग गया। जिन राहों से कभी गुजरने का सोचा न था, आज उन्हीं पर चलने का मन बना गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में हैवी ड्राइवर का कारनामा- NH से उड़ती कार DSP के आंगन में गिरी
कलम वाले हाथों ने थामा स्टीयरिंग
दरअसल, हमीरपुर जिले के जंगलरोपा गांव की 22 वर्षीय तमन्ना धीमान ने ऐसा ही कुछ कर दिखाया है। MBA स्टूडेंट तमन्ना ने कलम के साथ-साथ बस का स्टीयरिंग भी थाम लिया है। तमन्ना धीमान एक हेवी व्हीकल ड्राइवर बन गई हैं।ड्राइविंग प्रशिक्षण के साथ-साथ MA पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई भी कर रही हैं। तमन्ना का अब BEd. में भी सिलेक्शन हो गया है।
MBA स्टूडेंट बनी हेवी व्हलीकल ड्राइवर
आपको बता दें कि तमन्ना HRTC हमीरपुर डिपो के ड्राइविंग स्कूल में पिछले दो महीने से बस चलाने का प्रशिक्षण ले रही हैं। नतीजन अब वो खुद बस चला रही हैं। तमन्ना धीमान ने मंगलवार को बस अड्डे से पहली बार खुद बस निकाली।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार को एक और झटका, HPTDC के होटलों को बंद करने का आया फरमान
हर कोई रह गया हैरान
तमन्ना को बस चलाते देखने के लिए वहां पर काफी संख्या में कॉलेज छात्राएं एकत्रित हो गई। तमन्ना ने बस अड्डे से ड्राइविंग बस को बहुत अच्छे से स्टार्ट करके बाहर निकाला। तमन्ना को बस चलाते हुए देख कर सड़क पर चलने वाले हर वाहन चालक हैरान रह गया।
तमन्ना बस को बाईपास से होते हुए गलोड़ चौक तक गई और फिर DM कार्यालय से होते हुए दोबारा हमीरपुर बस स्टेंड पहुंची। तमन्ना की ड्राइविंग स्किल्स देखकर हर कोई दंग है। तमन्ना को DM कार्यालय में टोपी पहनाकर सम्मानित भी किया गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : दोस्तों के साथ बाजार गया युवक लापता, तलाश में दर-दर भटक रहा परिवार
ट्रक ड्राइवर हैं तमन्ना के पिता
तमन्ना धीमान के पिता राजेश कुमार ट्रक ड्राइवर हैं। जबकि, मां मंजू देवी गृहणी हैं। तमन्ना का दो भाई हैं। तमन्ना का बड़ा भाई मनीष धीमान ऊना अस्पताल में 108 एंबलुेंस चलाता है। दूसरा भाई साहिल प्राइवेट नौकरी करता है।
तमन्ना ने की शानदार ड्राइविंग
उधर, HRTC हमीरपुर डिपो के मंडलीय प्रबंधक राजकुमार पाठक ने बताया कि तमन्ना जिस बस को चला रही थी- उसमें वो भी बैठे हुए थे। एक पल के लिए भी ऐसा नहीं लगा कि तमन्ना नौसीखिया ड्राइवर है। तमन्ना ने बेहद शानदार तरीके से बस को चलाया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : युवक से मिला चिट्टे का जखीरा, ऐसे खत्म हुआ काले कारोबार का खेल
कैसे मिली प्रेरणा?
तमन्ना धीमान ने बताया कि बस चलाने की प्रेरणा उन्हें HRTC की पहली महिला ड्राइवर सीमा ठाकुर से मिली है। तमन्ना ने बताया कि सपना से वो काफी प्रभावित हैं। उन्हें देखकर ही उन्होंने बस चलाने की ठानी है। उम्मीद है कि वो एक दिन सीमा जैसी शानदार बस ड्राइवर बन पाएंगी।
पहली महिला ट्रक ड्राइवर
विदित रहे कि सोलन जिले की नीलकमल ठाकुर एक हेवी व्हीकल ड्राइवर हैं। वह हिमाचल प्रदेश की पहली महिला ट्रक ड्राइवर हैं। उनके सिर से पति का साया उठा तो उन्होंने कार का स्टेयरिंग छोड़कर आजीविका के लिए ट्रक का स्टेयरिंग संभाल लिया। नीलकमल पिछले करीब आठ साल से खुद ट्रक चला रही हैं। अब नीलकमल ट्रक लोड करके चंडीगढ़, मनाली, सिरमौर, ऊना, रोहतांग व किन्नौर तक सफर कर लेती हैं।