शिमला। हिमाचल प्रदेश की बेटियां अपनी मेहनत के दम पर आज बड़े बड़े मुकाम हासिल कर रही है। आज के दौर में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं बचा है, जहां प्रदेश की यह बेटियां ना पहुंची हों। देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हिमाचल की बेटियां अपनी सफलता के झंड़े गाड़ रही हैं और अपने गांव के साथ साथ हिमाचल का नाम रोशन कर रही हैं।
जुब्बड़ गांव की शिवानी ने हासिल किया बड़ा मुकाम
ऐसी ही एक बेटी ने भारतीय सेना में बड़ा मुकाम हासिल किया है। राजधानी शिमला के शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ते नीन पंचायत के गांव जुब्बड़ की शिवानी शर्मा का चयन भारतीय सेना में बतौर लेफ्टिनेंट हुआ है। बड़ी बात यह है कि शिवानी शर्मा ने यह मुकाम अपने पिता के घर में रहकर नहीं बल्कि शादी के बाद ससुराल में रह कर हासिल किया है।
नर्सिंग की परीक्षा पास कर हासिल किया मुकाम
शिवानी शर्मा ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से भारतीय सेना में नर्सिंग अधिकारी की परीक्षा उतीर्ण कर यह पद पाया है। यानी शिवानी शर्मा अब भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट बन गई है। अपनी बहू की इस कामयाबी से ना सिर्फ उसके माता पिता बल्कि सास ससुर भी काफी खुश हैं। वहीं शिवानी शर्मा की इस सफलता से पूरे गांव में खुशी का माहौल है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : स्कूल बस और पंजाब रोडवेज में टक्कर, मची चीख-पुकार
छोटे से गांव से संबंध रखती है शिवानी
मंडी जिला के करसोग तहसील के चुराग के छोटे से गांव कैथो की बेटी ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर इस मुकाम को हासिल किया है। शिवानी शर्मा के पिता खुशीराम शर्मा सेवानिवृत्त शिक्षक हैं, जबकि माता समाजसेवी हैं। शिवानी शर्मा की शादी शिमला ग्रामीण के जुब्बड़ के मनीष शर्मा से हुई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : 10वीं पास को मिलेगी नौकरी, भरे जाएंगे 150 पद, जानें पूरी डिटेल
सास ससुर को दिया सफलता का श्रेय
शिवानी शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी सास जयंती शर्मा और ससुर धर्मप्रकाश और पति मनीष शर्मा को दिया है। शिवानी शर्मा ने बताया कि शादी के बाद भी उसे पढ़ाई करने का पूरा समय मिलता था। उसके सास ससुर ने उसे हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। जिसका नतीजा है कि आज उसने यह परीक्षा पास की है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में निकली बंपर भर्ती, 200 युवाओं को मिलेगी नौकरी; 19,500 मिलेगा वेतन
माहूनाग और चुराग से पूरी की है पढ़ाई
शिवानी शर्मा की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा माहूनाग और जमा दो की पढ़ाई चुराग से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने नर्सिंग में स्नातक की डिग्री पालमपुर से हासिल की। उसके बाद उसने परीक्षा की तैयारी की। पति मनीश शर्मा ने भी उसकी काफी मदद की। जिसके चलते ही आज वह सेना में अधिकारी बन पाई है।