शिमला। हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थियों ने जहां एक ओर UGC NET परीक्षा में लोहा मनवाया है, वहीं, CSIR NET की परीक्षा में भी बढ़िया परिणाम आया है। राजधानी शिमला के कुमारसैन की शगुन कौशल ने लाइफ सांइस में CSIR NET की परीक्षा पास की है।
शगुन कौशल ने क्वालीफाई किया CSIR NET
शगुन कौशल उपमंडल कुमारसैन के जूबडू की रहने वाली है। शगुन कौशल के पिता सुरेंद्र कौशल का कहना है कि वह अपनी बेटी की सफलता से काफी प्रसन्न है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल की बेटी ने देशभर में हासिल किया 209वां रैंक, किसान पिता का सीना चौड़ा
273वां रैंक किया हासिल
बता दें कि शगुन कौशल ने पूरे देश में 273वां रैंक हासिल किया है। जिसके बाद माता-पिता के खुशी का ठिकाना नहीं है। वहीं, रिश्तेदार भी शगुन की इस सफलता पर फूले नहीं समा रहे हैं।
बायो टेक्नोलॉजी में की पढ़ाई
शगुन कौशल ने बारवी कक्षा तक पढ़ाई DPS से पूरी की है। इसके बाद MSC बायो टेक्नोलाजी शूलूनी यूनिवर्सिटी से पास की है। शगुन लंबे समय से इस परीक्षा की तैयारियां कर रही थी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : छोटे से गांव के बेटे ने क्वालीफाई किया NET/JRF, परिवार का बढ़ाया मान
पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल
शगुन के पिता भी शिक्षा विभाग में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं। शगुन की मां स्वास्थ्य विभाग में प्रयोगशाला तकनीशियन के पद पर कार्यरत हैं। शगुन की इस उपलब्धि के लिये कुमारसैन के श्रेत्र में खुशी का माहौल है
किसान की बेटी ने सफलता का मनवाया लोहा
आपको बता दें कि सोलन जिला के अर्की उपमंडल की बेटी रेणुका शर्मा ने भी राष्ट्रीय परीक्षा में अपनी सफलता का लोहा मनवाया है। छोटे से गांव बानण की रेणुका शर्मा ने JRF परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। रेणुका शर्मा ने देशभर में 209वां रैंक और EWS श्रेणी में 9वां रैंक हासिल किया है। रेणुका शर्मा के पिता भगत राम शर्मा किसानी करते हैं। रेणुका की मां तारा देवी गृहिणी हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के अश्वनी ने राष्ट्रीय परीक्षा में गाड़ा झंडा, दूसरी बार पास किया NET का एग्जाम
तीन बड़े पेपर किए क्वालीफाई
रेणुका के अलावा शिमला के दो युवकों ने भी NET/JRF की परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। निरमंड उपमंडल की निथर उपतहसील में स्थित छोटे से गांव धवांश के बेटे प्रभात पाठक ने UGC NET/JRF की परीक्षा उत्तीर्ण की है। पाठक ने इससे पहले NET और SET की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है।
दो बार पास किया NET का पेपर
वहीं, ठियोग के रावग गांव के रहने वाले अश्वनी कुमार ने 22 साल की उम्र में दूसरी बार NET की परीक्षा पास की है। अश्वनी कुमार HPU का छात्र है। अश्वनी एक बेहतरीन इंटरनेशनल एंकर और स्पीकर भी है। अश्वनी इंटरनेशनल समर फेस्टिवल शिमला, इंटरनेशनल मिंजर मेला जैसे कई राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय मंचों पर एकरिंग कर चुके हैं।