#उपलब्धि

December 4, 2024

हिमाचल : इंग्लिश लेक्चरर बने दो बेटे, 5 बेटियां- चारों तरफ खुशी का माहौल

शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में होनहार युवाओं की कमी नहीं है। सूबे के होनहार युवा हर क्षेत्र में अपनी सफलता का लोहा मनवा रहे हैं। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के अलग-अलग गांव के प्रतिभाशाली युवाओं ने अपने क्षेत्र का नाम प्रदेशभर में रोशन किया है।

7 होनहार बने इंग्लिश लेक्चरर

आपको बता दें कि जिले के सात विद्यार्थियों का लेक्चरर इंग्लिश के पद पर चयन हुआ है। युवाओं ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर यह सफलता हासिल की है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : मां ने स्कूल भेजा बेटा, नहीं लौटा घर वापस- रास्ते में पड़ा मिला बैग

पूरे इलाके में खुशी का माहौल

जिले के सात विद्यार्थियों की इस सफलता के बाद ना सिर्फ उनके परिवार और गांव बल्कि पूरे जिले में चारों तरफ खुशी का माहौल है। होनहारों के घर पर बधाई देने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई है।

चयनित अभ्यर्थियों के नाम-

होनहारों में पांच लड़कियों और दो लड़कों के नाम शामिल हैं। चयनित अभ्यर्थियों के नाम की सूची यहां देखें-
  • ओम प्रकाश ठाकुर निवासी बांबल गांव, शिलाई
  • सरिता देवी निवासी भलाड़ भालोना, संगड़ाह
  • आकांक्षा दील्टा निवासी कुंथल, राजगढ़
  • कवित निवासी राजगढ़
  • शिल्पा चौहान निवासी नाहन
  • रघुबीर सिंह निवासी शिलाई
  • राधा देवी निवासी बाउनल, संगड़ाह
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पैदल घर जा रहा था बुजुर्ग, ट्रक चालक ने कुचला- उड़े प्राण पखेरू

मेहनत करने वालों की नहीं होती हार

युवाओं की सफलता को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि इन सभी होनहारों ने साबित कर दिखाया है कि मेहनत करने से कोई भी बड़े से बड़ा मुकाम हासिल किया जा सकता है। यह सभी होनहार अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने कहा कि जिले को युवाओं की सफलता पर काफी गर्व है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख