#उपलब्धि

January 12, 2025

हिमाचल : माता-पिता ने बढ़ाया हौसला, बेटी बॉक्सिंग में सिल्वर मेडल जीत लौटी घर

कांगड़ा की सेजल मेहरा ने नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर गांव का नाम रोशन किया।

शेयर करें:

Sejal national boxing championship alampur kangra himachal pradesh

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश की बेटियां हर क्षेत्र में बेटों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। किसी ने क्या खूब लिखा है कि जहां चाह वहां राह, बस इतना याद रख, मुसीबतें भी झुकेंगी, अगर तू न हार मान। हर पत्थर बनेगा सीढ़ी, अगर इरादा बुलंद हो, कुछ भी मुश्किल नहीं, बस तू अपनी जिद पर अडिग हो।

बॉक्सर बनी गांव की बेटी

इन शब्दों के बखूबी चरितार्थ कर दिखाया है कांगड़ा जिले के आलमपुर की बेटी सेजल मेहरा ने। छोटे से गांव की बेटी ने नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल पर कब्जा किया है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में एक साथ एक घर के चार बेटों की शादी, 50 लोगों का है परिवार

नेशनल चैंपियनशिप में जीता सिल्वर

सेजल ने दिल्ली-नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की अंडर-17 बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया है। सेजल ने यह साबित कर दिखाया है कि अगर मन में मंजिल तक पहुंचने की चाह हो तो कोई भी रास्ता कठिन नहीं होता। सेजल की इस सफलता से स्पष्ट हो गया है कि गांव में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। सिर्फ मन में लक्ष्य हासिल करने का जज्बा होना चाहिए।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : 11वीं की छात्रा हुई प्रेग्नेंट, एक साल से नीचता कर रहा था पड़ोसी

माता-पिता ने बढ़ाया हौसला

सेजल मेहरा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और कोच को दिया है। सेजल ने कहा कि माता-पिता ने हर कदम पर उसका साथ दिया और हौसला बढ़ाया। उन्होंने समाज की रूढ़िवादी सोच को दरकिनार कर सेजल को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। सेजल ने कहा कि कोच ने उसकी प्रतिभा को निखारने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कोच ने नियमित प्रशिक्षण और कठिन परिश्रम करवाया-जिसके बल पर आज उसने यह सफलता हासिल की है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : भांजी से नीचता करने वाला मामा हुआ अरेस्ट, ननिहाल रहने आई थी मासूम

बेटियों के लिए प्रेरणा बनी सेजल

सेजल ने कहा कि नेशनल में मेडल जीतना उसके लिए एक नई शुरुआत है। उसने कहा कि भविष्य में अब वो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करना चाहती है। वहीं, सेजल की इस सफलता के बाद पूरे गांव में खुशी की लहर है। ग्रामीणों का कहना है कि सेजल गांव के अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा बन गई है। सेजल ने यह साबित कर दिखाया है कि हौसलें और हिम्मत से किसी भी कठिनाई को पार किया जा सकता है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख