चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा की बेटी ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर पूरे प्रदेश और जिला का नाम रोशन किया है। उड़नपरी के नाम से प्रसिद्ध सीमा ने राष्ट्रीय स्तर पर 10,000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।
गरीब परिवार से रखती है संबंध
बता दें कि सीमा जिला चंबा के झुलाड़ा पंचायत के रेटा गांव से सबंध रखती है। इससे पहले भी सीमा ने राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल का मान बढ़ाया था। बता दें कि सीमा चंबा के बेहद ही गरीब परिवार से आती बेटी है। जिसने अपनी मेहनत के दम पर ये मुकाम हासिल किया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: खाई में जा गिरा टिप्पर, एक शख्स स्वर्ग सिधारा; दो पहुंचे अस्पताल
पहले भी जीत चुकी है गोल्ड
उड़नपरी सीमा ने इससे पहले 62वीं राष्ट्रीय ओपन एथलैटिक्स चैंपियनशिप-2023 में भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। एक बार फिर 10 हजार की दौड़ में सीमा ने पदक जीत लिया है। बता दें कि पिछली प्रतियोगिता में सीमा ने दमदार प्रदर्शन किया था। उनका सपना है कि वे देश का प्रतिनिधित्व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में करें।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: खाई में जा गिरा टिप्पर, एक शख्स स्वर्ग सिधारा; दो पहुंचे अस्पताल
बता दें कि चुराह से संबंध रखने वाली एथलीट सीमा ने इससे पहले ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित 62वीं नेशनल लेवल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कमाल का प्रदर्शन करते हुए दस हजार मीटर दौड़ में गोल्ड और पांच हजार मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीता था।
सीमा से प्रदेश को उम्मीदें
सीमा की मेहनत और लगन युवा एथलीटों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उनकी सफलता ने यह साबित कर दिया है कि कठिनाईयों के बावजूद लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: खाई में जा गिरा टिप्पर, एक शख्स स्वर्ग सिधारा; दो पहुंचे अस्पताल
यह उपलब्धि न केवल सीमा के लिए, बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। उनके इस प्रदर्शन से यह उम्मीद बंधी है कि वे भविष्य में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करेंगी।