#उपलब्धि

September 6, 2024

हिमाचल: सेना में भेजना चाहते थे पिता, बिटिया ने चुनी जनसेवा- बनेगी डॉक्टर

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश का इकलौता आकांक्षी जिला चंबा आज भी कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। बावजूद इसके जिला की नई पीढ़ी चंबा को मुख्यधारा में लाने के लिए दिन-रात मेहनत कर सफलता के नए आयाम स्थापित कर रही है। जिसमें चंबा की बेटियां भी अपना भरपूर योगदान दे रही हैं। इस कड़ी में एक और होनहार बेटी का नाम जुड़ गया है।

डॉक्टर बनेगी साक्षी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला चंबा के तहत आते उपमंडल चुराह की एक बेटी साक्षी शर्मा ने अपने प्रथम प्रयास में ही NEET की कठिन परीक्षा पास कर MBBS के लिए चयनित हुई हैं। साक्षी ने इस प्रतियोगी परीक्षा में 700 में से 626 अंक हासिल कर यह सफलता पाई है। साक्षी शर्मा अब IGMC शिमला में MBBS की पढ़ाई कर डॉक्टर बनेगी। यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने कहा- हमारा समय बर्बाद कर रही सरकार, क्यों ना इन अधिकारियों को जेल भेज दें

गांव के स्कूल में पढ़ी

साक्षी ने अपनी सारी स्कूली शिक्षा अपने गांव के साथ लगते स्कूलों से पूरी की है। साक्षी ने जे आर टी (JRT) पब्लिक स्कूल भंजराड़ू से साल 2020 में अपनी 10वीं तक की पढ़ाई पूरी की और साल 2022 राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तीसा से जमा दो की परीक्षा पास की। जिसके बाद ने साक्षी IINT हमीरपुर से कोचिंग लेते हुए NEET की परीक्षा अपने पहले ही प्रयास में कर अपने परिजनों का नाम रोशन किया।

साक्षी के पिता ने की देश सेवा

बतौर रिपोर्टर, पिता प्रमोद शर्मा भारतीय सेना में 16 बटालियन 'द गेनेडियर्स रेजिमेंट' से नायक के पद से सेवानिवृत हुए हैं, जो वर्तमान में राजस्व विभाग में पटवारी के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बताया गया कि, प्रमोद शर्मा सेना में रहते हुए साल 1999 में हुए कारगिल युद्ध में पाकिस्तानी सेना को नाकों चने चबवा चुके हैं। साक्षी की माता पूजा शर्मा एक कुशल गृहणी हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल में सैटेलाइट फोन के साथ पकड़े गए विदेशी, सही साबित हुआ सुरक्षा एजेंसियों का अलर्ट

सेना में भेजना चाहते थे पिता

उधर, साक्षी से बातचीत के दौरान उसने बताया कि बचपन से पिता जी को सेना की वर्दी में देखने के कारण मुझे विषम परिस्थितियों में सफलता हासिल करने की प्रेरणा मिलती रही। साक्षी ने बताया कि, पिताजी से संघर्ष और माताजी से समर्पण भाव सीखने के कारण ही आज यह सफलता हासिल कर पाई हूं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख