सोलन। कहते हैं लगातार मेहनत करने वाले किसी भी लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकते हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला की बेटी रेणुका शर्मा ने। रेणुका शर्मा ने राष्ट्रीय परीक्षा में अपनी सफलता का लोहा मनवाया है।
देशभर में रेणुका ने हासिल किया 209वां रैंक
जिले के अर्की उपमंडल में स्थित छोटे से गांव बानण की रेणुका शर्मा ने JRF परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। रेणुका शर्मा ने देशभर में 209वां रैंक और EWS श्रेणी में 9वां रैंक हासिल किया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : छोटे से गांव के बेटे ने क्वालीफाई किया NET/JRF, परिवार का बढ़ाया मान
हिमाचल का नाम किया रोशन
रेणुका ने इस उपलब्धि को हासिल कर अपने परिवार के साथ-साथ पूरे क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है। रेणुका शर्मा ने आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी कुमारगंज, अयोध्या में सिल्विकल्चर एवं एग्रोफोरेस्ट्री में स्नातकोत्तर में दाखिला लिया है।
किसान हैं रेणुका के पिता
रेणुका शर्मा के पिता भगत राम शर्मा किसानी करते हैं। रेणुका की मां तारा देवी गृहिणी हैं। रेणुका के परिजनों का कहना है कि रेणुका पढ़ने में काफी होशियार है। उसने इतनी बड़ी सफलता कड़ी मेहनत से हासिल की है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के अश्वनी ने राष्ट्रीय परीक्षा में गाड़ा झंडा, दूसरी बार पास किया NET का एग्जाम
रेणुका की इस उपलब्धि के बाद उनके घर पर बधाई देने वाले लोगों का तांता लग गया है। ग्रामीणों का कहना है कि रेणुका ने अपने गांव में एक मिसाल कायम की है और क्षेत्र के अन्य युवाओं को भी प्रेरित किया है। रेणुका ने अपनी इस सफलता से ये साबित कर दिया है कि लगातार प्रयास करने से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
तीन बड़े पेपर किए क्वालीफाई
आपको बता दें कि रेणुका के अलावा शिमला के दो युवकों ने भी NET/JRF की परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। निरमंड उपमंडल की निथर उपतहसील में स्थित छोटे से गांव धवांश के बेटे प्रभात पाठक ने UGC NET/JRF की परीक्षा उत्तीर्ण की है। पाठक ने इससे पहले NET और SET की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के लोगों को बड़ा झटका, महंगा हो गया रिफाइंड और सरसों का तेल
दो बार पास किया NET का पेपर
वहीं, ठियोग के रावग गांव के रहने वाले अश्वनी कुमार ने 22 साल की उम्र में दूसरी बार NET की परीक्षा पास की है। अश्वनी कुमार HPU का छात्र है। अश्वनी एक बेहतरीन इंटरनेशनल एंकर और स्पीकर भी है। अश्वनी इंटरनेशनल समर फेस्टिवल शिमला, इंटरनेशनल मिंजर मेला जैसे कई राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय मंचों पर एकरिंग कर चुके हैं।