#उपलब्धि

October 21, 2024

हिमाचल : टेलर के बेटे ने पास किया NET का पेपर, नहीं ली कोई कोचिंग

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में होनहारों की कमी नहीं है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने UGC NET व NET/JRF का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। सूबे के कई होनहार युवाओं ने NET व NET/JRF की परीक्षा को क्वालीफाई किया है। इसी कड़ी में कांगड़ा जिले के एक छोटे से गांव के बेटे ने भी अपना नाम होनहारों की लिस्ट में जोड़ लिया है।

राकेश ने पास की NET की परीक्षा

जिले के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित पैड गांव के राकेश कुमार अत्री ने NET की परीक्षा को पास किया है। राकेश कुमार अत्री ने इतिहास विषय में NET की परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल के छोटे से गांव की बेटी चंद्रिका ने पहले प्रयास में क्वालीफाई किया NET/JRF

टेलर मास्टर हैं राकेश के पिता

राकेश कुमार अत्री के पिता नीचू राम टेलर मास्टर हैं। जबकि, मां सावित्री देवी गृहिणी हैं। बेटे के इस उपलब्धि ने टेलर पिता का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। राकेश के पिता ने बताया कि उनका सपना था कि उनका बेटा पढ़ने में काफी होशियार हो और जीवन में बड़ा मुकाम हासिल करे। राकेश की इस उपलब्धि से वे बेहद खुश हैं। उनके घर पर बधाई देने वाले लोगों का तांता लग गया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : दोस्त को बचाने के चक्कर में केमिकल टैंक में कूदा- दोनों की ही गई जान

बिना कोचिंग के क्वालीफाई किया पेपर

राकेश ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और दोस्तों को दिया है। राकेश का कहना है कि मेहनत करके आप किसी भी मुकाम को आसानी से हासिल कर सकते हो। राकेश ने ये सफलता बिना किसी कोचिंग के हासिल की है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: करवाचौथ की शॉपिंग करने गई 3 बच्चों की मां फरार- इंतजार करता रह गया पति वहीं, सोलन जिला की बेटी रेणुका शर्मा ने भी राष्ट्रीय परीक्षा में अपनी सफलता का लोहा मनवाया है। जिले के अर्की उपमंडल में स्थित छोटे से गांव बानण की रेणुका शर्मा ने JRF परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। रेणुका शर्मा ने देशभर में 209वां रैंक और EWS श्रेणी में 9वां रैंक हासिल किया है।

किसान हैं रेणुका के पिता

रेणुका शर्मा के पिता भगत राम शर्मा किसानी करते हैं। रेणुका की मां तारा देवी गृहिणी हैं। रेणुका के परिजनों का कहना है कि रेणुका पढ़ने में काफी होशियार है। उसने इतनी बड़ी सफलता कड़ी मेहनत से हासिल की है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख