कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के प्रशांत पहले ऐसे पायलट बने है जिन्होंने प्राइवेट फाल्कोन 2000 बिजनेस जेट विमान को उड़ाया है। इस विमान में हिमाचल का बेटा मुख्य पायलट की भूमिका निभाई। जिला कुल्लू के खराहल के पूईद के निवासी प्रशांत शर्मा ने इस मुकाम को हासिल कर प्रदेश और अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
उदयपुर से दिल्ली की उड़ान
आपको बता दें कि प्रशांत शर्मा ने अपनी पहली उड़ान प्राइवेट फाल्कोन 2000 बिजनेस जेट में राजस्थान के उदयपुर से दिल्ली के बीच भरी। प्रशांत शर्मा का कहना है कि ’’हवाई एक मनःस्थिति नहीं है, बल्कि अनुग्रह की स्थिति है।’’ कैप्टन प्रशांत शर्मा इस फ्लाइट में मुख्य विमान पायलट रहें।
यह भी पढ़ें: नकली ADG बनकर शातिर कर रहा था ठगी, DGP हिमाचल की सास निकली महिला
परिवार भी था साथ
इस मौके पर प्रशांत का परिवार भी उसके साथ था। फाल्कोन 2000 बिजनेस जेट को उड़ाने वाले प्रशांत जिला के पहले पायलट बने है। यह विमान लगभग 47000 फिट तक उड़ान भर सकता है। प्रशांत की पहली फ्लाइट राजस्थान के उदयपुर से दिल्ली तक की रही।
माता-पिता ने देखा था सपना
प्रशांत ने उड़ान भरने से पहले अपने माता-पिता को याद किया। उन्होंने बताया कि अपने पिता अनिरूद्ध शर्मा और माता उषा शर्मा का सपना था कि उनका बेटा पायलट बने और प्रशांत शर्मा ने उनके सपने को साकार कर भी दिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : सैलरी-पेंशन के लिए इंतजार बरकरार, आज CM से मिलेंगे कर्मचारी नेता
वहीं प्रशांत ने अपने परिवार और गांववासियों का आभार जताया है। वहीं प्रशांत की सफलता के बाद परिवार को रिश्तेदारों और आसपास के लोगों की बधाइयां आ रही है।