#उपलब्धि

January 24, 2025

हिमाचल के जुड़वा भाई करेंगे देश की सेवा, एक साथ पास किया अग्निवीर भर्ती का ग्राउंड टेस्ट

हमीरपुर के अणु में ऊना जिले के जुड़वा भाइयों ने अग्निवीर भर्ती में ग्राउंट क्लियर किया

शेयर करें:

agniveer bharti

हमीरपुर।हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के अणु में आयोजित थल सेना की अग्निवीर भर्ती के फिजिकल टेस्ट में एक खास पल देखने को मिला है। यहां ऊना जिले के दो जुड़वा भाई कर्णवीर सिंह और तरणवीर सिंह ने अपनी कड़ी मेहनत से 1600 मीटर की दौड़ और अन्य ग्राउंड टेस्ट पास किए। 

भाइयों ने एक साथ की तैयारी

कर्णवीर और तरणवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने एक साथ ही अग्निवीर भर्ती की तैयारी शुरू की थी। निजी कॉलेज में फार्मेसी की पढ़ाई के साथ-साथ सेना में भर्ती के लिए ट्रेनिंग भी ली। उन्हें भारतीय सेना में जाने की प्रेरणा उनके माता-पिता से मिली, जिनका सपना था कि उनके बेटे देश की सेवा करें। 

 

यह भी पढ़ें : आज धर्मशाला में होगी कैबिनेट बैठक, CM सुक्खू लेंगे कई अहम फैसले

दादा भी रह चुके है सैनिक

बता दें कि कर्णवीर और तरणवीर सिंह  के दादा भी भारतीय सेना में पूर्व सैनिक थे। दोनों भाइयों को लिए बचपन से ही दादा प्रेरणा का स्त्रोत रहे हैँ। उनका भी इस सफलता में बड़ा योगदान रहा। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज, बारिश-बर्फबारी के अलर्ट के बीच खिली रही धूप

एक और भाइयों की जोड़ी का कमाल

अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में हुए फिजिकल टेस्ट में सिर्फ कर्णवीर और तरणवीर सिंह ही नहीं, बल्कि ऊना जिले के तहसील बंगाणा के गांव टांडा झिकला के दो सगे भाई संदीप कुमार और विपन कुमार भी सफल रहे। दोनों भाइयों ने सभी ग्राउंड टेस्ट पास किए और अब मेडिकल परीक्षण के लिए क्वालीफाई कर लिया है।  इस अवसर पर सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) मदनशील शर्मा ने 1600 मीटर दौड़ का शुभारंभ किया। साथ ही थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी और अन्य सैन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख