#उपलब्धि

August 29, 2024

हिमाचल की कंचन सेना में बनी लेफ्टिनेंट नर्सिंग ऑफिसर, मुंबई में देंगी सेवाएं

शेयर करें:

बिलासपुर। बिलासपुर जिला के घुमारवीं उपमंडल स्थित हरलोग पंचायत के पालटी गांव की रहने वाली कंचन शर्मा सेना में लेफ्टिनेंट नर्सिंग ऑफिसर बनी है। कंचन शर्मा की इस सफलता से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। वहीं, सेना में लेफ्टिनेंट नर्सिंग ऑफिसर के पद पर सफलता हासिल करने पर कंचन के घर में बधाइयों का तांता लगा है।

सरकारी स्कूल से पढ़ी है कंचन

कंचन शर्मा की शुरुआती पढ़ाई गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलेहली से हुई। इसके बाद GNM और Basic B.Sc Nursing की पढ़ाई के लिए वह मोहाली गई। जहां अमर प्रोफेशनल नर्सिंग कॉलेज में उन्होंने नर्सिंग की पढ़ाई पूरी की। यह भी पढ़ें: पैतृक गांव पहुंचा शहीद आशीष का पार्थिव शरीर, टकटकी लगाए निहार रही बूढ़ी मां

शादी के बाद भी नहीं छोड़ी पढ़ाई

कंचन शर्मा ने शादी के बाद भी अपनी पढ़ाई को जारी रखा और पति के समर्थन से उन्होंने इस पद के लिए तैयारी की। जिसके बाद कंचन ने पूरी लगन के साथ पढ़ाई कर परीक्षा को पास किया और अब वह सेना में लेफ्टिनेंट नर्सिंग ऑफिसर के तौर पर अपनी सेवाएं देगी।

मुंबई में देगी सेवाएं

कंचन शर्मा कुछ ही दिनों में सेना में लेफ्टिनेंट नर्सिंग ऑफिसर के रूप में सेवा देने के लिए मुंबई रवाना हो जाएंगी। बता दें कि कंचन के पति एक प्रमुख मार्केटिंग हेड हैं। जबकि, उनके पिता शिमला में सीनियर ऑडिटर के पद पर कार्यरत हैं और उनकी माता गृहिणी हैं। यह भी पढ़ें: शिक्षा के गिरते स्तर पर मंत्री ने जताई चिंता- कैसे तीसरे से 18वें स्थान पर पहुंचा हिमाचल?

परिवार को दिया श्रेय

कंचन शर्मा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पति, माता-पिता और सास-ससुर को दिया है। उन्होंने कहा कि कठिन सफर में उनके पति ने उन्हें पूरा सहयोग दिया। पति के योगदान को कारण ही उनमें हौसला कम नहीं हुआ और वह मेहनत करती रही और इसी का प्रमाण रिजल्ट के तौर पर आया है।

पूरे परिवार में खुशी का माहौल

कंचन की इस सफलता से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। कंचन के परिजनों का कहना है कि कंचन बचपन से ही पढ़ने में काफी होशियार थी। वह एक मेधावी छात्रा रही हैं। कंचन ने कड़ी मेहनत कर इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख