#उपलब्धि

January 7, 2025

हिमाचल का सरकारी अफसर बना छोटे से गांव का बेटा, मिली बड़ी जिम्मेदारी

शेयर करें:

चंबा। किसी ने क्या खूब लिखा है कि हर मुश्किल को हौसले से हराना होगा, सपनों को हकीकत में लाना होगा। राह चाहे हो पत्थरों से भरी, हिम्मत से हर दीवार गिराना होगा। इन शब्दों के बखूबी चरितार्थ कर दिखाया है चंबा जिले के छोटे से गांव के बेटे नितिन राणा ने।

वेलफेयर ऑफिसर बना नितिन

नितिन राणा HAS परीक्षा उत्तीर्ण कर वेलफेयर ऑफिसर बन गए है। नितिन की इस सफलता के बाद पूरे परिवार और गांव में खुशी का माहौल है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : मंदिर दर्शन करने आया था परिवार, बेटी के सामने मां ने ली अंतिम सांस

आसान नहीं था सफर

आपको बता दें कि नितिन राणा चंबा जिले के सिहुंता के छोटे से गांव के रहने वाले हैं। नितिन के लिए HAS अफसर बनने तक का सफर आसान नहीं था। उन्होंने परिवार की कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपनी पढ़ाई को जारी रखा और दिन-रात कड़ी मेहनत कर अपनी सफलता का लोहा मनवाया। नितिन के सरकारी अफसर बनने के बाद उनके घर पर बधाई देने वाले लोगों का तांता लग गया है। नितिन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और गुरुजनों को दिया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल के वो देवता साहिब : जो 20 वर्षों के बाद निकलते हैं यात्रा करने विदित रहे कि, 2024 के HAS परीक्षा के लिए पर्सनैलिटी टेस्ट (Personality Test) 2 से 6 जनवरी 2025 तक शिमला में आयोजित किया गया था। इसके बाद सोमवार शाम को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने फाइनल रिजल्ट घोषित किया। इस परीक्षा का मेन्स एग्जाम 2024 में 3 से 10 अक्टूबर के बीच हुआ था।

कुल 30 पदों के लिए थी भर्ती

हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा परीक्षा के लिए कुल 30 पदों की घोषणा की गई थी, लेकिन 20 पदों पर ही योग्य उम्मीदवार चयनित हुए हैं। इससे स्पष्ट है कि सभी पदों के लिए उपयुक्त उम्मीदवार उपलब्ध नहीं हो पाए। यह भी पढ़ें : हिमाचल : लोगों के सामने पुल से नदी में कूदी महिला, बहा ले गया पानी का तेज बहाव

HAS अफसरों की लिस्ट

HAS
  • उमेश
  • मोहित सिंह
  • जितेंद्र चंदेल
  • राहुल धीमान
  • आस्था
  • तानिया कश्यप
  • अंकुश कुमार
  • रजत चौधरी
  • प्रियंका
तहसीलदार
  • स्वाति वालिया
  • अनूप शर्मा
  • राहुल शर्मा
यह भी पढ़ें : हिमाचल में बुखारी से दहक उठा मकान, रसोई में बैठी थी बुजुर्ग महिला जिला पंचायत अधिकारी
  • संजय कुमार
जिला कल्याण कम प्रोबेशन अधिकारी
  • नितिन राणा
  • अवस पंडित
  • साहिल
असिस्टेंट रजिस्ट्रार
  • शिवांशी सूद
  • अरुण कुमार सांख्यान
  • अखिल सिंह ठाकुर
जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले
  • करण

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख