कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के होनहार युवा अपनी मेहनत से बड़े-बड़े मुकाम हासिल कर रहे हैं। अभी हाल ही में हुई सेना की परीक्षा में प्रदेश के कई बेटे-बेटियों ने अपनी सफलता के झंडे गाढ़े हैं। इसी कड़ी में कांगड़ा जिले के एक बेटे ने भी अपनी मेहनत के दम पर सेना में बड़ा पद हासिल किया है।
गांव का बेटा बना लेफ्टिनेंट
जिले के पालमपुर उपमंडल के तहत आने वाले गांव ककेना का रहने वाला नितिन चौधरी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गया है। नितिन चौधरी की इस सफलता से पूरे क्षेत्र को लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: चाचा के हाथ में थी कैंची और सामने था भतीजा, कर दिया अनर्थ
आपको बता दें कि बीती 7 सितंबर को ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई में पासआउट परेड़ हुई। जिसमें कांगड़ा जिला के नितिन चौधरी पासआउट हुए हैं।
नितिन चौधरी ने BTech. (IT) की डिग्री हमीरपुर से पास की। इसके बाद उनका चयन भारतीय सेना में अधिकारी प्रशिक्षण के लिए हुआ। फिर ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई से प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए उन्होंने 11 महीने का प्रशिक्षण पूरा किया और 7 सितंबर को वहां से पासआउट हुए।
यह भी पढ़ें: देश की मंडियों में हिमाचली सेब की धूम, अभी तक पहुंचे 93 लाख बॉक्स
बचपन से ही सेना के प्रति था गहरा लगाव
नितिन चौधरी के पिता विजय चौधरी और माता रेनू ने बताया कि नितिन का बचपन से ही सेना के प्रति गहरा लगाव रहा। नितिन का सपना था कि वह सेना में ऑफिसर बने। नितिन की इस कामयाबी से क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
कड़ी मेहनत के दम पर हासिल किया लक्ष्य
नितिन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और परिजनों को दिया है। नितिन ने कहा कि इंसान कड़ी मेहनत के दम पर किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकता है।