कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश की बेटियां अपनी मेहनत के बल बूते अब देश भर के विभिन्न क्षेत्रों में नए आयाम स्थापित कर रही हैं। इस कड़ी में अब प्रदेश के सुलह विधानसभा क्षेत्र की बेटी नीतिका ने अपनी मेहनत से सफलता का परचम लहराया है। छोटे से गांव की रहने वाली नीतिका पटियाल भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर कमांड अस्पताल में सेवाएं देंगी।
नीतिका के लेफ्टिनेंट बनने से परिवार के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्रवासी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बचपन में पिता को खोया- मामा से मिली प्रेरणा: सेना में लेफ्टिनेंट बनी दीक्षा शर्मा
भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनी नीतिका
नीतिका पटियाल ने AIIMS की परीक्षा भी पास की है। मगर वह इंडियन आर्मी में सेवाएं देंगी-जिसमें उनका चयन बतौर लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है। नीतिका कमांड अस्पताल कोलकाता में अपनी सेवाएं देंगी। वर्तमान में नीतिका कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर PHC जैंद में सेवाएं देगी।
छोटे से गांव में है घर
नीतिका पटियाल सुलह विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले भौड़ा गांव की रहने वाली है। नीतिका के पिता भारतीय सेना से सेवानिवृत हुए हैं। नीतिका की मां गृहिणी हैं। नीतिका ने अपनी स्कूल की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय पालमपुर से की है।
यह भी पढ़ें: दो ट्रक में भरी थी 23 गाय, बरकत अली, मोहम्मद अख्तर और यासीन हुए अरेस्ट
परिवार में खुशियों का माहौल
नीतिका की इस सफलता से परिवार में खुशियों का माहौल है। नीतिका के माता-पिता का कहना है कि नीतिका ने कड़ी मेहनत कर इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है। उन्हें अपनी बेटी पर काफी गर्व है।
मध्यवर्गी परिवार की बेटी है शिवानी
बता दें कि बीते कल हमीरपुर की शिवानी ठाकुर को भी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनाती का पत्र मिला था। मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखने वाली इस बेटी ने अपने कड़े परिश्रम से इस मुकाम को हासिल किया है। शिवानी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गई है।
यह भी पढ़ें: “बजट का रोना रोते हैं CM सुक्खू, कर्ज का बोझ पहुंच जाएगा 1 लाख करोड़”-जयराम
छोटे से गांव में दुकानदार हैं शिवानी के पिता
25 वर्षीय शिवानी जिले के बल्ह गांव की रहने वाली है। शिवानी 5 अगस्त को आर्मी 151 अस्पताल गुवाहाटी में ज्वाइनिंग करेंगी। शिवानी ठाकुर के पिता सुरजीत ठाकुर एक दुकानदार हैं।
छोटे से गांव में दुकान चलाकर ही सुरजीत ठाकुर ने ना सिर्फ अपने परिवार को पालन पोषण किया, बल्कि बेटी को अच्छी शिक्षा भी दिलवाई। जिसका नतीजा है कि आज शिवानी ठाकुर भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट बन गई है।