शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला स्थित चौपाल तहसील के टिकरी ग्राम निवासी साहिल भोटा ने भारतीय वायु सेना में स्क्वाड्रन लीडर के पद से पदोन्नति प्राप्त कर विंग कमांडर बने हैं। साहिल भोटा ने ये कामयाबी हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
सितंबर महीने में मिली पद्दोन्नति
बता दें का साहिल भोटा को सितंबर माह में पदोन्नति मिली है। स्क्वाड्रन लीडर के पद से अब वे भारतीय वायु सेना में विंग कमांडर बने हैं। परिवार बेटे की इस उपलब्धि को देख जश्न में डूबा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पहले दोनों दोस्तों ने साथ में पी शराब, फिर एक ने ली दूसरे की जा*न
माता- पिता को साहिल पर गर्व
बता दें कि यह विशेष उपलब्धि चौपाल और ग्राम टिकरी की जनता के लिए गर्व और हर्ष का विषय है। साहिल भोटा के पिता ओ. पी. भोटा जिला खेल अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं, जबकि उनकी माता श्रीमती सुदेश भोटा चिकित्सा विभाग से वार्ड सिस्टर के पद से सेवानिवृत्त हैं। माता-पिता को अपने बेटे की इस उपलब्धि पर गर्व है।
यह भी पढ़ें : शिमला की संजौली मस्जिद पर आया बड़ा फैसला, तीन मंजिलों को तोड़ने के आदेश
दोनों बहनें डॉक्टर
बता दें कि साहिल की जुड़वा बहनें भी है और दोनों ही बहनें साजल और साक्षी भोटा, IGMC शिमला में डॉक्टर के पद पर अपनी सेवाएं दे रही हैं। वहीं, भाई की इस उपलब्धि पर दोनों बहनों ने हर्षित है।
युवाओं के लिए प्रेरणा बने साहिल
साहिल भोटा और उनका परिवार चौपाल क्षेत्र के युवाओं के लिए एक प्रेरणास्त्रोत हैं। साहिल ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों के मार्गदर्शन, अपनी मेहनत और आत्मविश्वास को दिया है। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे क्षेत्र को प्रेरित किया है।
यह भी पढ़ें : अनुराग ने पूछा: टॉयलेट टैक्स की नौबत क्यों आई ? हिमाचल की हर तरफ हो रही जगहंसाई
वहीं, साहिल की इस उपलब्धि ने पूरे क्षेत्र का नाम ऊंचा किया है। जिससे स्थानीय समुदाय को प्रेरणा मिली है कि वे भी अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।