#उपलब्धि

October 18, 2024

हिमाचल के अश्वनी ने राष्ट्रीय परीक्षा में गाड़ा झंडा, दूसरी बार पास किया NET का एग्जाम

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में होनहारों की कमी नहीं है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने UGC NET का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। राजधानी शिमला के ठियोग क्षेत्र के एक बेटे ने एक ही साल में दूसरी बार NET की परीक्षा उत्तीर्ण की है।

दूसरी बार पास किया NET का पेपर

ठियोग के रावग गांव के रहने वाले अश्वनी कुमार ने 22 साल की उम्र में दूसरी बार NET की परीक्षा पास की है। अश्वनी ने ये परीक्षा उत्तीर्ण कर ना सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल के लोगों को बड़ा झटका, महंगा हो गया रिफाइंड और सरसों का तेल

शानदार एंकर है अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार HPU का छात्र है। अश्वनी एक बेहतरीन इंटरनेशनल एंकर और स्पीकर भी है। अश्वनी इंटरनेशनल समर फेस्टिवल शिमला, इंटरनेशनल मिंजर मेला जैसे कई राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय मंचों पर एकरिंग कर चुके हैं।

कहां चेक करें रिजल्ट?

आपको बता दें कि उम्मीदवार अपना परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in/ पर देख सकते हैं। वेबसाइट पर चुने गए उम्मीदवारों की सूची के साथ-साथ कट ऑफ मार्क्स भी देखने को मिल जाएंगे। यह भी पढ़ें : हिमाचल में बर्फबारी का दौर जारी, होटलों में एडवांस बुकिंग आना हुई शुरू

कैसे चेक करें रिजल्ट?

रिजल्ट चेक करने के लिए-
  • आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in/ पर जाएं।
  • UGC NET 2024 योग्य उम्मीदवारों की लिस्ट के लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर चयनित उम्मदीवारों का रोल नंबर दिख जाएंगे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : ब्यास नदी में पत्थरों के बीच उलटा पड़ा था युवक, थम चुकी थी सांसें

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख