मंडी। हिमाचल के छोटे से गांव की बेटी ने अपनी मेहनत से बड़ा मुकाम हासिल किया है। मंडी जिला के एक छोटे से गांव की मोनिका भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट बन गई है। मोनिका ने झारखंड राज्य के नामकुम स्थित सैन्य अस्पताल में ज्वाइनिंग भी कर ली है। मोनिक की इस उपलब्धि से ना सिर्फ उसके परिवार में बल्कि पूरे गांव में खुशी का माहौल है।
मंडी जिला के छोटे से गांव अलाथू की रहने वाली है मोनिका
मोनिका मंडी जिला की ग्राम पंचायत सैण के गांव अलाथू की रहने वाली है। पंचायत प्रधान सुनीता कश्यप ने बताया कि मोनिका की इस उपलब्धि से उनकी पूरी पंचायत का नाम रोशन हुआ है। वहीं मोनिका को देख कर गांव की अन्य लड़कियों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।
यह भी पढ़ें: PTI टीचर की काली करतूत, स्कूल में बच्चियों के साथ करता था गंदी हरकतें
मार्च में दी थी परीक्षा
मोनिका की प्रारंभिक शिक्षा की बात करें तो आरंभिक शिक्षा राजकीय मिडल स्कूल अलाथू में हुई, जबकि मैट्रिक बसंत मैमोरियल स्कूल पैड़ी तथा जमा-2 की पढ़ाई राजकीय कन्या विद्यालय मंडी से की। इसके बाद मोनिका ने बीएससी नर्सिंग बड़ू साहिब सिरमौर से पूरी की है। मोनिका ने नर्सिंग में बीएससी करने के बाद सेना में लेफ्टिनेंट के मार्च अप्रैल माह में परीक्षा दी थी। इस परीक्षा में उसने सफलता हासिल की।
यह भी पढ़ें: मलबे में नहीं मिला 30 वर्षीय हरदेव, 4 और डेढ़ साल के हैं बेटे; पत्नी के सूख गए आंसू
सेना में जाने के लिए की थी खूब मेहनत
मोनिका के पिता हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में बतौर सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं और बिलासपुर जिला में कार्यरत हैं। जबकि माता मीरा देवी गृहिणी हैं। मोनिका एक छोटा भाई संजीव कुमार भी है। मोनिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और शिक्षकों को दिया है। वहीं मोनिका की मां का कहना है कि बेटी ने भारतीय सेना में जाने के लिए खूब मेहनत की थी, जिसका उसे फल मिला है।
यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार का बड़ा झटका: 1500 देकर महिलाओं से छीनी HRTC में 50 फीसदी छूट
बता दें कि मार्च अप्रैल में हुई इस परीक्षा में हिमाचल की कई बेटियों ने सफलता हासिल की है और भारतीय सेना में जाने के अपने सपने को साकार किया है।