#उपलब्धि

October 23, 2024

हिमाचल : कंप्यूटर से भी तेज चलता है 3 साल की माही का दिमाग, बनाया विश्व रिकॉर्ड

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल की एक बच्ची ने असाधारण सफलता हासिल की है। बता दें कि एक निजी स्कूल की प्री नर्सरी की 3 साल की छात्रा माही राज ने अपनी असाधारण उपलब्धि से न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे स्कूल को गर्वित किया है।

माही ने किया ऐसा कमाल

बता दें कि 3 साल की माही ने भारतीय प्रतिज्ञा को अंग्रेजी में 1 मिनट 30 सेकंड में याद कर एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है। माही की इस सफलता ने उसे ‘हाई रेंज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में सबसे कम उम्र की बच्ची के रूप में दर्ज कराया है, जिसने इतनी कम उम्र में भारतीय प्रतिज्ञा को याद किया। यह भी पढ़ें: हिमाचल में यहां मिलेंगी शुगर फ्री मिठाइयां, जानिए कितनी चुकानी होगी कीमत

माता-पिता बच्ची की सफलता से खुश

वहीं, माही की इस उपलब्धि पर उसके माता-पिता, हंस राज नेपटा और बबीता नेपटा ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि यह उनकी बेटी की कठिन मेहनत और स्कूल की उत्कृष्ट शिक्षा का परिणाम है।

स्कूल में भी खुशी की लहर

स्कूल के चेयरमैन पवन शर्मा ने माही की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस नन्ही बच्ची ने स्कूल की गरिमा में चार चांद लगा दिए हैं। माही की उपलब्धि ने पूरे स्कूल को गर्वित किया है, और यह अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा बन गई है। यह भी पढ़ें: हिमाचल : व्यवस्था के खिलाफ महिलाओं का अनशन, कब सुनेगी सरकार ?

वर्ल्ड बुक में दर्ज हुआ नाम

जुब्बल में कार्यवाहक एसडीएम गुरमीत नेगी ने माही को उसकी इस उपलब्धि के लिए प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने माही की उपलब्धि पर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उसे प्रोत्साहित किया। कार्यवाहक एसडीएम ने कहा कि यह उपलब्धि न केवल माही और उसके परिवार के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि पूरे स्कूल और क्षेत्र के लिए भी प्रेरणादायक है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में सरकारी ड्राइवर को शराब पीकर बस चलाना पड़ा महंगा, हुआ सस्पेंड माही की इस शानदार उपलब्धि से न केवल उसके परिवार का नाम रोशन हुआ है, बल्कि यह पूरे क्षेत्र के बच्चों के लिए एक नई प्रेरणा बनी है। वहीं, स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि माही भविष्य में और भी उपलब्धियाँ हासिल करेगी और अन्य बच्चों के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत करेगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख