सिरमौर। हिमाचल की बेटियां अपनी मेहनत के दम पर हर क्षेत्र में अपने आपको साबित कर रहीं है। अपने हौसले के बल बूते पर बेटों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहीं हैं। इसी क्रम में हिमाचल के सिरमौर जिला की एक बेटी ने पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।
दरअसल, सिरमौर जिला के तहत आने वाले थोला गांव की रहने वाली प्रीति का चयन भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट के रूप में हुआ है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की कंचन सेना में बनी लेफ्टिनेंट नर्सिंग ऑफिसर, मुंबई में देंगी सेवाएं
प्रीति की चौथी बड़ी सफलता
संगड़ाह उपमंडल के हरिपुरधार पंचायत के पास थोला गांव की प्रीति मिलिट्री नर्सिंग परीक्षा पास कर भारतीय सेना में सैकेंड लेफ्टिनेंट नर्सिंग ऑफिसर बन गई हैं। यह प्रीति की चौथी बड़ी सफलता है।
कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा
प्रीति की प्रारंभिक शिक्षा रूप तारा पब्लिक स्कूल गाताधार से हुई है। उन्होंने जमा दो की परीक्षा शिशु विद्या निकेतन नाहन से उत्तीर्ण की। फिर प्रीति ने सिरमौर जिले के बड़ू साहिब कॉलेज से BSC नर्सिंग की डिग्री हासिल की। इसके बाद प्रीति ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार सफलता के नए आयाम हासिल करते हुए मिलिट्री नर्सिंग में अपनी जगह बनाई।
यह भी पढ़ें: पैतृक गांव पहुंचा शहीद आशीष का पार्थिव शरीर, टकटकी लगाए निहार रही बूढ़ी मां
IGMC में दे चुकी हैं सेवाएं
प्रीति ने इससे पहले कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इसके बाद प्रीति ने स्टाफ नर्सिंग की परीक्षा पास करके शिमला के चमियाना स्थित IGMC के सुपर स्पेशिलटी अस्पताल में अपनी सेवाएं दीं।
AIIMS में रहीं स्टाफ नर्स
इसके अलावा प्रीति ने AIIMS की नर्सिंग परीक्षा उत्तीर्ण कर हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित AIIMS में स्टाफ नर्सिंग के पद पर कार्यभार संभाला।
सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट बनीं प्रीति
वहीं, अब मिलिट्री नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा पास कर प्रीति ने एक और कीर्तिमान स्थापित किया है। प्रीति का चयन भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट के रूप में हुआ है। हालांकि, अभी प्रीति ने यह फैसला नहीं लिया है कि वो AIIMS में ही सेवाएं देंगी या इंडियन आर्मी ज्वाइन करेंगी।
यह भी पढ़ें: शिक्षा के गिरते स्तर पर मंत्री ने जताई चिंता- कैसे तीसरे से 18वें स्थान पर पहुंचा हिमाचल?
काफी होनहार हैं तीनों भाई-बहन
प्रीति के परिवार में भी शिक्षा का उच्च स्तर देखा जा सकता है। प्रीति के पिता लाल सिंह आयुष विभाग में आयुर्वेदिक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं और उनकी मां हेमा गृहिणी हैं। प्रीति के बड़े भाई शुभम ने IIT में B.Tech. किया है। जबकि, दूसरा भाई प्रियांशु मेडिकल कॉलेज चंबा से MBBS कर रहा है।
प्रदेश का नाम किया रोशन
प्रीति ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। प्रीति की इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है। प्रीति के परिजनों को बेटी की सफलता पर गर्व है। उनका कहना है कि प्रीति ने यह सफलता हासिल कर क्षेत्र के साथ-साथ प्रदेश का नाम भी देशभर में रोशन किया है।