#उपलब्धि

July 23, 2024

हिमाचल की होनहार: 6 महीने की तैयारी और दो परीक्षाएं क्लीयर

शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश जैसे छोटे राज्य की बेटियां अपनी मेहनत के बल बूते अब देश भर के विभिन्न क्षेत्रों में नया आयाम स्थापित कर रही हैं। इस कड़ी में अब प्रदेश के जिला सिरमौर की बेटी मोनिका ने अपनी मेहनत से सफलता का परचम लहराया है। मोनिका ने एक ओर जहां एम्स नर्सिंग परीक्षा में मेरिट में स्थान पाया वहीं दूसरी ओर एएफएमसी पुणे की नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा भी पास कर हिमाचल का नाम रोशन किया है। यह भी पढे़ं: बचपन में पिता को खोया- मामा से मिली प्रेरणा: सेना में लेफ्टिनेंट बनी दीक्षा शर्मा

6 महीने की तैयारी कर पास की दो परीक्षाएं

मोनिका ने जमा दो की पढ़ाई गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब से वर्ष 2017 में पास की, इसके बाद साल 2023 में माता पद्मावती कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग से बीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की। इस सब के बाद मोनिका नर्सिंग सर्विस की तैयारियों में जुट गई और मात्र 6 महीने में तैयारी कर राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली एम्स नर्सिंग व एएफएमसी की नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा पहले ही प्रयास में पास कर यह उपलब्धि हासिल की।

पुलिस विभाग में हैं मोनिका के पिता

मोनिका के पिता लव कुमार पुलिस विभाग में कार्यरत हैं, और माता गृहणी हैं। मोनिका का भाई इनफ़ोसिस कम्पनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। मोनिका के पिता ने बताया कि वह नौकरी के सिलसिले में अपने बच्चों को ज्यादा टाइम नहीं दे पाते थे, फिर भी बच्चों ने कभी शिकायत का मौका नहीं दिया। इस सब में उनकी माता का भी अहम रोल रहा। यह भी पढ़ें: “बजट का रोना रोते हैं CM सुक्खू, कर्ज का बोझ पहुंच जाएगा 1 लाख करोड़”-जयराम

इसी साल हो गई सगाई

उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि मोनिका के लिए साल 2024 बहुत खुशहाली वाला चल रहा है। इसी साल मोनिका की सगाई भी एक लड़के से कर दी गई जो एमबीबीएस डॉक्टर हैं। उधर इस बारे जब मोनिका से बात की गई तो मोनिका ने बताया कि अभी उसने एम्स रायबरेली में ज्वाइन कर लिया है। साथ ही आर्मी में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर ज्वाइन करने के लिए अभी वो विचार कर रही हैं।

मोनिका ने बताया सफलता का मंत्र

मोनिका ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ अपने गुरुजनों को दिया है। मोनिका ने बताया कि कोई भी मुकाम हासिल करने के लिए दृढ़ संकल्पित होना जरूरी है। ईमानदारी व मेहनत द्वारा सेल्फ स्टडी से कोई भी मंजिल पाई जा सकती है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख