#उपलब्धि

September 30, 2024

हिमाचल : क्रिकेट जगत में चमकी कुंजम गिरी, BCCI अंडर-19 टीम का हिस्सा बनी

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू स्थित उपतहसील नित्थर की पलेही पंचायत के तांदी गांव की कुंजम गिरी का चयन BCCI अंडर -19 टी-20 क्रिकेट टीम में हुआ है। कुंजम की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। बता दें कि कुंजम राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी बन चुकी है।

रांची में चमकेगी कुंजम

वर्तमान में कुंजम हिमाचल प्रदेश की अंडर.19 टीम की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। बताते चलें कि कुंजम गिरी बीसीसीआई द्वारा आयोजित टी.20 प्रतियोगिता जो रांची में होने जा रही है उसमें हिमाचल प्रदेश की टीम से भाग लेगी। यह भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस की दबिश: नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, तीन गिरफ्तार

दाएं हाथ से बल्लेबाज है कुंजम

कुंजम गिरी एक प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जो दाएं हाथ से बल्लेबाजी करती हैं और ऑफ स्पिन गेंदबाजी करती हैं। उन्होंने कई मैचों में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। उनकी बल्लेबाजी में कई शतकीय पारियां शामिल हैं, जो उनकी टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हुई हैं। इसके अलावा, कुंजम ने महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाए हैं, जो उनके गेंदबाजी कौशल को दर्शाता है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: 50 साल बाद चूड़धार में होगा शांद महायज्ञ, 5 क्विंटल फूल से सजेगा मंदिर

हिमाचल अंडर-15 क्रिकेट टीम की कप्तान भी रह चुकी

बता दें कि कुंजम गिरी हिमाचल प्रदेश की अंडर-15 क्रिकेट टीम की कप्तान भी रह चुकी है। आउटर सिराज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनी है। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) ने अंडर-15 टीम में रहते हुए कुंजम को कप्तान और अनाहिता दिग्विजय को उप-कप्तान थी। कुंजम के नेतृत्व में टीम ने कई बड़े मुकाबले खेलें। यह भी पढ़ें: 15 महीने में 3 करोड़ का लेनदेन- शशि महात्मा से पुलिस ने उगलवाए कई राज

क्या कहता है परिवार

कुंजम गिरी के पिता वीवी गिरी का कहना है कि बेटी की सफलता से पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। बचपन से ही कुंजम ने बल्ले के साथ खेलना शुरू किया। उसकी प्रतिभा देख परिवार ने उसे क्रिकेट अकेडमी भेज दिया। वही, एकेडमी और कोच प्रेमपॉल की देखरेख में कुंजम ने क्रिकेट के गुर सिखे। यह भी पढ़ें: मंत्री अनिरुद्ध जयराम ठाकुर पर बरसे- “घर में बेले बैठे कोई काम नहीं है”…

स्कूल में भी खुशी की लहर

बता दें कि कुंजम गिरी हिमालयन मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में शिक्षा ले चुकी है। कुंजम गिरी की इस कामयाबी पर हिमालयन शिक्षा समिति आनी के अध्यक्ष रफ्तार ठाकुर , पूरी समिति तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र ठाकुर सहित समस्त शिक्षकों ने शुभकामनाएं दीं हैं। छात्रा की इस उपलब्धि से पूरे आनी क्षेत्र में खुशी लहर है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख