बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के होनहार दुनियाभर में प्रदेश व देश का नाम रोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। इसी कड़ी में अब किक बॉक्सर अखिल ठाकुर ने राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग स्पर्धा में दो स्वर्ण पदक अपने नाम कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
कंबोडिया में दिखाएंगे दमखम
यह प्रतियोगिता मापुसा गोवा में 24 से 28 जुलाई तक चली। इसमें अखिल ठाकुर ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में 89 क्रिगा भार में हिस्सा लिया। अब अखिल का चयन एशियन किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता कंबोडिया में आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें: बुआ के पास रहने गया था 17 वर्षीय अभिषेक, घर लौटते रास्ते में हुआ लापता
सूबे का नाम किया रोशन
अखिल ठाकुर बिलासपुर जिला के गांव देलग के रहने वाले हैं। उनकी इस उपलब्धि से पूरे इलाके में खुशी का माहौल है। अखिल ने लाइट कांटेक्ट और किक लाइट में लगातार तीन साल गोल्ड मेडल जीतकर सूबे का नाम देशभर में रोशन किया है।
वर्ल्ड कप में भाग ले चुके हैं अखिल
अखिल इससे पहले भी एशियन किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुके हैं। इतना ही नहीं अखिल वर्ल्ड कप, वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी भाग ले चुके हैं।
यह भी पढ़ें: मॉल के बाथरूम में मिली ITI छात्र की देह, टॉयलेट सीट पर पड़ी थी सीरिंज
अखिल ठाकुर ने अपनी सफलता श्रेय अपने मुख्य कोच परशुराम अवार्डी डॉ. संजय यादव एवं हिमाचल किक बॉक्सिंग संघ के जनरल सेक्रेटरी हंसराज शर्मा और कोच मनोज पटियाल के साथ-साथ अपने परिवार को दिया है।