कांगड़ा। हिमाचल के होनहार युवा आज दुनिया के हर क्षेत्र में अपनी सफलता का लोहा मनवा रहे हैं। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के एक और बेटे का नाम भी जुड़ गया है। कांगड़ा के सुलह विधानसभा क्षेत्र की सांबा पंचायत के हल्दरा गांव के अर्चित गुलेरिया को सालाना दो करोड़ रुपए का पैकेज मिला है।
मिला बहुत बड़ा जॉब ऑफर
अर्चित गुलेरिया की उम्र अभी महज 27 साल है। अर्चित पिछले छह वर्षों से बतौर इंजीनियर काम कर रहे हैं। छोटी सी उम्र में ही अर्चित ने अपने माता-पिता का नाम रोशन कर दिया है। फेसबुक कंपनी से अर्चित को बहुत बड़ा जॉब का ऑफर मिला है।
अगले महीने जाएंगे इंग्लैंड
फेसबुक कंपनी ने अर्चित के जुलाई में इंग्लैंड स्थित कार्यालय में ज्वाइन करने के लिए कहा है। अर्चित बतौर इंजीनियर फेसबुक कंपनी में सेवाएं देंगे। मौजूदा समय में अर्चित गुलेरिया अमेजन कंपनी में बतौर इंजीनियर गुरुग्राम में सेवाएं दे रहे हैं। यहां पर उन्हें सालाना 65 लाख रुपए का पैकेज मिल रहा है।
अर्चित गुलेरिया ने जमा दो कक्षा तक की पढ़ाई माउंट कार्मेल कान्वेंट स्कूल ठाकुरद्वारा, पालमपुर से साल 2014 में पूरी की थी। इसके बाद साल 2018 में कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग के साथ अपनी बीटेक की डिग्री पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज चंडीगढ़ से पूरी की।
युवाओं के लिए बने प्रेरणा
अर्चित के पिता अनिल गुलेरिया भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं। जबकि, उनकी मां रंजना गुलेरिया गृहिणी हैं। अर्चित की बहन रूपाली गुलेरिया भी पेशे से इंजीनियर हैं। युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। अर्चित के माता-पिता का कहना है कि उसने ना सिर्फ हमारा बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।
यह भी पढ़ें: नूरपुर के युवक को चा.कू से गोदा- नहीं बची जान
नहीं मुश्किल होता कोई भी काम
अर्चित का कहना है कि कोई भी काम मुश्किल नहीं होता है। अगर हम अपनी पूरी मेहनत और लग्न के साथ किसी भी काम को करेंगे तो मंजिल हमारे कदमों में होगी। उन्होंने कहा कि मैंने भी कड़ी मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया है।