#उपलब्धि

September 15, 2024

हिमाचल की बेटी ने उत्तीर्ण की JRF परीक्षा, देशभर में हासिल किया 36वां रैंक

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल की होनहार बेटियां हर कदम पर बेटों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। सूबे की बेटियों ने कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं। हर क्षेत्र में बेटियों ने अपनी सफलता का लोहा मनवाया है। इसी कड़ी में चंबा जिले की एक बेटी ने अपना नाम होनहारों की सूची में जोड़ दिया है।

देशभर में हासिल किया 36वां रैंक

चंबा की मंजीर पंचायत की बेटी हिमानी राणा ने JRF की परीक्षा उत्तीर्ण की है। हिमानी ने JRF में देशभर में 36वां रैंक हासिल कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह भी पढ़ें: हिमाचल : नौकरी देने के बहाने मिलने बुलाया, फिर विधवा के साथ की नीचता

12वीं में हासिल किए थे 93.4 प्रतिशत अंक

हिमानी राणा ने अपनी पांचवीं तक की पढ़ाई राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला मंजीर से की है। इसके बाद 12वीं तक की पढ़ाई सेंट्रल स्कूल सुरंगाणी से की है। हिमानी ने 12वीं कक्षा में 93.4 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।

देशभर में रोशन किया प्रदेश का नाम

12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद हिमानी ने उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय नेरी जिला हमीरपुर में BSC. की पढ़ाई की। इसके बाद उद्यानिकी एवं वानिकी सरकारी सीट नेरी हमीरपुर में ही हिमानी को MSC की सीट मिल गई। वहीं, अब हिमानी ने JRF की परीक्षा पास कर ना सिर्फ अपने माता-पिता बल्कि पूरे क्षेत्र व प्रदेश का नाम देशभर में रोशन किया है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: बावड़ी में डूब गया 12 वर्षीय किशोर, मां ने पति के बाद खो दिया लाडला बेटा

गर्व से सीना किया चौड़ा

हिमानी राणा के पिता जगदीश चंद अध्यापक है। जबकि, हिमानी की मां पिंकी राणा एक गृहिणी हैं। परिजनों को बेटी की इस उपलब्धि पर काफी गर्व है। हिमानी के पिता का कहना है कि उनकी बेटी बचपन से ही पढ़ने में काफी होशियार थी। अब हिमानी ने देशभर में 36वां रैंक हासिल कर उनका सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख