#उपलब्धि
January 11, 2025
हिमाचल की यामिनी खेलेगी इंटरनेशनल, एथलीट रह चुकी है मां
यामिनी देहलू सहित हिमाचल के चार खिलाड़ी एशिया कोर्फबाल चैंपियनशिप में भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश के होनहार देश-विदेश पर सूबे का नाम रोशन कर रहे हैं। राज्य की बेटियां हर क्षेत्र में बेटों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। प्रदेश के खिलाड़ी कोर्फबाल में भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय में शानदार प्रदर्शन करके हिमाचल की नाम रोशन कर रहे हैं।
अब सूबे के रामपुर बुशहर की 22 वर्षीय यामिनी देहलू हांगकांग में 4 से 10 नवंबर तक होने वाले अंतरराष्ट्रीय बीच कोर्फबाल प्रतियोगिता में भारतीय टीम की ओर से खेलेगी।
यह भी पढ़ें : कमरे में अकेला सोया था हर्ष, सुबह दरवाजे खोलते ही मची चीख-पुकार
यामिनी का भारतीय टीम में चयन होना सिर्फ रामपुर क्षेत्र के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे हिमाचल के लिए एक गौरव का विषय है। यामिनी जब दो साल की थीं तब उनकी मां अरुणा शर्मा का देहांत हो गया था। उनकी मां भी राज्य स्तरीय एथलीट एवं वॉलीबाल की खिलाड़ी रही हैं। यामिनी के पिता अशोक शर्मा रामपुर के एक दुकानदार हैं।
यामिनी के भाई आर्यन कुमार देहलू वर्तमान में USA में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। यामिनी शूलिनी यूनिवर्सिटी सोलन की बेहतरीन बास्केटबाल खिलाड़ी रही हैं। उनकी प्रतिभा को देखते हुए ही कोच ने उन्हें बीच कोर्फबाल खेलने के लिए प्रेरित किया था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर पर बिना बताए कहीं चली गई विधवा महिला, 10 दिन से ढूंढ रहे परिजन
यामिनी ने युवाओं से अपील की है कि बेहतर भविष्य और सम्मान जनक जीवन के लिए अच्छी संगत और उच्च सोच के साथ आगे बढ़ें और नशे से दूर रहें।
आपको बता दें कि चीन में होने वाली इस एशिया कोर्फबाल चेंपियनशिप के लिए हिमाचल के कुल चार खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इस प्रतियोगिता में ये खिलाड़ी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : परिजनों को बेहोश हालत में मिला शख्स, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
हाल ही में हरियाणा के रोहतक में हुए वरिष्ठ कोर्फबाल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में उप विजेता रही हिमाचल की टीम से इन खिलाड़ियों का चयन हुआ है-
इन चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण कैंप LPU जालंधर में 15 से 31 अक्टूबर को लगेगा। इसके बाद ये खिलाड़ी 4 से 10 नवंबर को हांगकांग (चीन) में होने वाले एशिया चैंपियनशिप के लिए रवाना होंगे।