मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सरकाघाट क्षेत्र की बेटी तमन्ना कुमारी सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट बन गई हैं। तमन्ना यह मुकाम हासिल कर अपने क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। तमन्ना की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ रही है।
नर्सिंग ऑफिसर बनी तमन्ना
तमन्ना 5 अगस्त को कार्यभार ग्रहण करेंगी। तमन्ना सेना में नर्सिंग ऑफिसर के रूप में मिलिट्री सर्विस कमांड अस्पताल बैंगलोर में अपनी सेवाएं देंगी।
यह भी पढ़ें: बेटी ने की इंटरकास्ट मैरिज, नाराज पिता ने जला दी सभी निशानियां
छोटे से गांव से संबंध रखती हैं तमन्ना
तमन्ना सरकाघाट के अंतर्गत आते रोपा ठाठर की रहने वाली हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा नर्सरी से 12वीं कक्षा तक ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल जाहू में हुई है। इसके बाद तमन्ना का चयन BSC नर्सिंग IGMC शिमला में हुआ।
दो जगह हुआ तमन्ना का सिलेक्शन
प्रशिक्षण हासिल करने के बाद तमन्ना ने हायर लेवल के टेस्ट दिए- जिसमें तमन्ना का चयन दो स्थानों पर हुआ। एक पटना बिहार और दूसरा मिलिट्री सर्विस एयर फोर्स अस्पताल बैंगलोर में हुआ। तमन्ना ने एयरफोर्स अस्पताल में सेवाएं देने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें: हाईवे से लुढ़क कर ब्यास नदी किनारे गिरी निजी बस, अंदर थी 16 सवारियां
कारोबारी है तमन्ना के पिता
तमन्ना के पिता कारोबारी हैं और उनकी माता गृहिणी हैं। तमन्ना के दादा सरकारी विद्यालय में अध्यापक थे। तमन्ना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।
पढ़ने में थी काफी होशियार
तमन्ना के परिजनों का कहना है कि तमन्ना बचपन से ही पढ़ने में काफी होशियार थी। उसने कड़ी मेहनत कर इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है और हमारा सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। हमें अपनी बेटी पर बहुत गर्व है।