शिमला। हिमाचल प्रदेश में होनहार युवाओं की कमी नहीं है। सूबे के कई युवा सरकारी व निजी संस्थानों में बड़े पदों पर कार्यरत हैं। वहीं, बहुत सारे युवा अपने बिजनेस से अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं। इसी कड़ी में राजधानी शिमला के एक बेटे ने कम उम्र में अपना नाम होनहारों की लिस्ट में जोड़ लिया है।
तीन स्टार्ट-अप प्रोजेक्ट शुरू
आपको बता दें कि शिमला के शायान अब्दुल जिशान ने तीन स्टार्ट-अप प्रोजेक्ट शुरू किए हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि शायान की उम्र महज 18 साल है। CM सुक्खू ने शायान की खूब सराहना की है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : करणी सेना के पदाधिकारयों पर FIR, माहौल खराब करने के लगे आरोप
CM सुक्खू ने किया शुभारंभ
प्रदेश की CM सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बीते कल शायान द्वारा विकसित तीन स्टार्ट-अप प्रोजेक्ट शयाता, सफीरा और फयान का शुभारंभ किया। CM सुक्खू ने कहा कि यह प्रदेश के लिए बहुत गर्व की बात है कि प्रदेश के युवा अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए आगे आ रहे हैं।
लोगों को क्या मिलेगी सुविधा?
शायान ने बताया कि यह तीनों प्रोजेक्ट लोगों को अलग-अलग सुविधा उपलब्ध करवाएंगे।
- शयाता स्टार्ट-अप के माध्यम से लोगों को सिलाई, हेयर सैलून सुविधा और ब्रांडेड कपड़ों की खरीद के लिए घरद्वार पर सेवाएं उपलब्ध होंगी।
- सफीरा स्टार्ट-अप से शिमला शहर की परिधि में 30 मिनट के अंदर किरयाने का सामान और अन्य खाद्य सामग्री की होम डिलीवरी मिलेगी।
- फयान को ई-भुगतान सुविधा के माध्यम से पानी, बिजली आदि के बिलों का भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : किस बात से परेशान था पंकज, बिना किसी से कुछ कहे छोड़ गया दुनिया
युवाओं के मिलेगा रोजगार
CM सुक्खू ने सूबे के युवाओं से आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ उद्यमों का अनुकरण करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से सूबे के दूसरे युवाओं के लिए भी रोजगार के अवसर सृजित हो सकेंगे।