#उपलब्धि

December 20, 2024

हिमाचल की बेटी ने भरी ऊंची उड़ान- भारतीय वायुसेना में बनी फ्लाइंग ऑफिसर

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश की बेटियां हर क्षेत्र में बेटों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। किसी ने क्या खूब लिखा है कि, बस इतना याद रख मुसीबतें भी झुकेंगी अगर तू न हार मान। हर पत्थर बनेगा सीढ़ी अगर इरादा बुलंद हो कुछ भी मुश्किल नहीं, बस तू अपनी जिद पर अडिग हो। इन शब्दों के बखूबी चरितार्थ कर दिखाया है सोलन जिले की बेटी पारुल सैनी ने जो कि भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में चयनित हुई हैं।

NCC सीनियर अंडर ऑफिसर हैं पारुल

जानकारी के अनुसार, जिला सोलन स्थित यूएचएफ यानी University of Horticulture and Forestry नौणी की एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर पारुल सैनी ने भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में चयनित होकर देशभर में अपने संस्थान और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल के दंपति का कमाल-5 मेडल लेकर लौटे घर, अब नेशनल में दिखाएंगे दम पारुल ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 पास कर 5 एएफएसबी गुवाहाटी से सिफारिश प्राप्त की। उनकी मेहनत, समर्पण और दृढ़ निश्चय ने उन्हें एयर फोर्स अकादमी की अंतिम मेरिट सूची में स्थान दिलाया।

इन सीनियर्स को दिया श्रेय

पारुल ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय डॉ. लेफ्टिनेंट सुमन भाटिया के उत्कृष्ट मार्गदर्शन और यूएचएफ नौणी के सहयोग को दिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल की देविका ने NDA परीक्षा में किया टॉप, सेना में बनेंगी अफसर वहीं, कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संजय शांडिल ने कहा कि पारुल ने अपनी मेहनत और लगन से एक मिसाल कायम की है जो आने वाले समय में एनसीसी कैडेट्स के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। पूरी बटालियन की ओर से उन्होंने पारुल को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

प्रदेश की युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी

यह उपलब्धि न केवल डॉ. वाईएस परमार बागवानी और वानिकी विश्वविद्यालय (UHF) नौणी के लिए बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। यह भी पढ़ें : हिमाचल के डिपुओं में पिछले 2 महीने से नहीं मिल रहा सरसों तेल, उपभोक्ता परेशान पारुल की सफलता यह साबित करती है कि सच्ची मेहनत और दृढ़ निश्चय से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उनकी इस उपलब्धि से प्रदेश की युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने का हौसला मिलेगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख