सिरमौर। हिमाचल की होनहार बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के दम पर बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल कर रही हैं। शायद ही अब कोई क्षेत्र बचा हो जिसकी ऊंचाई पर हिमाचली बेटियां न पहुंचीं हो। इस दौड़ में अब प्रदेश के जिला सिरमौर की एक और बेटी भी शामिल हो गई है, जिसने नीट की कठिन परीक्षा पास कर इलाके का नाम रोशन किया है।
डॉक्टर बनने का सपना किया पूरा
मिली जानकारी के अनुसार हाल ही आयोजित हुई नीट की परीक्षा के परिणाम घोषित हो गए हैं। जिला सिरमौर के तहत आते विकासखण्ड नाहन की ग्राम पंचायत पलियों की बेटी देवांशी सिंह ने नीट की इस परीक्षा को 720 अंकों में से 613 अंक हासिल कर पास कर लिया है। अपनी कड़ी मेहनत और लगन से देवांशी ने अपने डॉक्टर बनने का सपना पूरा किया है।
यह भी पढ़ें:
हिमाचल की बेटी सोनाक्षी इंडियन नेवी में बनी लेफ्टिनेंट: पिता भी थे सेना में कैप्टन
पिता तहसीलदार तो माता हैं गृहणी
देवांशी के पिता जगपाल सिंह चौधरी मौजूदा समय में सोलन जिला के अंतर्गत आते कसौली में तहसीलदार के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जबकि देवांशी की माता एक कुशल गृहणी हैं।
चण्डीगढ़ से ली कोचिंग
देवांशी ने प्राथमिक शिक्षा DAV स्कूल नाहन से हासिल की है और कक्षा 12वीं की पढ़ाई जिला सोलन से पूरी की है। जिसके बाद देवांशी ने चण्डीगढ़ स्थित आकाश संस्थान से नीट परीक्षा की तैयारी कर यह परीक्षा पास की है। देवांशी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिजनों सहित अपने शिक्षकों को दिया है।
यह भी पढ़ें:
हिमाचल से बड़ी खबर: सड़क से लुढ़की टाटा सूमो, 13 लोग थे सवार
पिता ने जाहिर की खुशी
वहीं, देवांशी के पिता ने बताया कि बेटी का बचपन से ही डॉक्टर बनने का था। बेटी को उसका सपना पूरा करने के लिए चण्डीगढ़ स्थित आकाश संस्थान से कोचिंग कारवाई गई। जिसके बाद बेटी ने अपनी मेहनत से नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली। उन्होंने कहा कि बेटी की उपलब्धि से हमारा परिवार काफी खुश है।