नाहन। हिमाचल के सिरमौर जिला की एक बेटी अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा को क्रैक कर लिया है। बड़ी बात यह है कि इस बेटी ने अपनी शिक्षा सरकारी स्कूल से पूरी की है। बेटी की इस उपलब्धि से ना सिर्फ उसके परिजनों बल्कि उसके पूरे गांव में खुशी का माहौल है। गांव के बुजुर्गों का कहना है कि इस बेटी की कामयाबी से गांव की अन्य बेटियों को भी आगे बढ़ने में प्रेरणा मिलेगी।
पहले ही प्रयास में पास की परीक्षा
दरअसल सिरमौर जिला के छोगटाली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से स्कूली शिक्षा पूरी करने वाली कृतिका ने यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली है। कृतिका की यह उपलब्धि इस लिए भी खास है क्योंकि, एक तो उसकी सारी शिक्षा सरकारी स्कूल से पूरी की है, और दूसरा उसने बिना किसी कोचिंग के पहले ही प्रयास में यह परीक्षा पास कर ली। हालांकि अभी तक कृतिका को मेन्स परीक्षा के बाद साक्षात्कार के अहम पड़ाव को भी पार करना है।
सरकारी स्कूल से पूरी की है पढ़ाई
कृतिका ने अपनी स्कूली शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोगटाली से पूरी की है। उसके बाद उसने राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ से स्नातक की डिग्री हासिल की। कृतिका ने राजनीति शास्त्र और अंतरराष्ट्रीय संबंध को अपनी मुख्य परीक्षा के विषय के रूप में चुना है।
स्कूल पहुंच कर शिक्षकों को जताया आभार
यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद कृतिका अपने स्कूल पहुंची और अपने शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। विशेष रूप से कृतिका ने गणित के शिक्षक सुरेश ठाकुर का धन्यवाद किया जिनका मार्गदर्शन हमेशा उनके लिए प्रेरणास्रोत बना रहा। वहीं कृतिका के माता पिता भी बेटी की इस पहली कामयाबी से काफी खुश हैं।
यह भी पढ़ें: HRTC में काम करते हैं पिता और बेटा बन गया बॉक्सर: विदेश में जीता मेडल
बता दें कि आज के दौर में हर माता पिता अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए उन्हें भारी भरकम फीस देकर निजी स्कूलों मंे पढ़ा रहे हैं। ऐसे में कृतिका ने इस परीक्षा को पास सरकारी स्कूलों से किनारा करने वाले लोगों के मुंह पर एक तमाचा मारा है। इसके साथ ही यह भी बता दिया कि अगर पढ़ने की इच्छा शक्ति हो तो स्कूल चाहे जो भी हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।