नाहन। पहाड़ी राज्य हिमाचल की बेटियों ने यह जता दिया है कि अगर कड़ी मेहनत की जाए तो कोई भी मंजिल को हासिल किया जा सकता है। ऐसी ही एक बेटी हिमाचल के सिरमौर जिला की ज्योत्सना शर्मा है। ज्योत्सना शर्मा ने कड़ी मेहनत के दम पर राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा को पास कर अपने परिवार का ही नहीं बल्कि पूरे गांव का नाम रोशन कर दिया है।
23 साल की उम्र में पास की परीक्षा
दरअसल सिरमौर जिला के पच्छाद के छोटे से गांव की रहने वाली ज्योत्सना शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर की एनईटी परीक्षा (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) को पास कर इतिहास रच दिया है। बड़ी बात यह है कि ज्योत्सना शर्मा ने यह उपलब्धि अपने पहले ही प्रयास में हासिल कर ली है। महज 23 साल की उम्र में यह सफलता हासिल कर ज्योत्सना ने अपने क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में यहां होगा पूर्व सैनिक भर्ती मेला, भरे जाएंगे इतने पद
छोटे से गांव से निकल पाई बड़ी सफलता
पच्छाद की लाना भलटा पंचायत के कांश का खेच गांव की ज्योत्सना की इस उपलब्धि से उसके गांव में भी खुशी का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ज्योत्सना के इस तरह से आगे बढ़ने से गांव की अन्य बेटियांे को भी प्रेरणा मिलेगी और वह भी आगे बढ़ने का भरसक प्रयास करेंगी। वहीं ज्योत्सना के माता पिता भी बेटी की इस उपलब्धि से खासे खुश हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : MNREGA में काम कर रही महिलाएं बना सकेंगी अपना घर, सरकार देगी पैसा
संस्कृत विषय में पास की NET परीक्षा
बता दंे कि ज्योत्सना शर्मा के पिता क्षमादत्त शर्मा राजकीय प्राथमिक विद्यालय लाना मियू में अध्यापक हैं, जबकि माता सुषमा कुशल गृहणी है। ज्योत्सना की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने हिमाचल विश्वविद्यालय से संस्कृत विषय में एमए की हुई है। अब इसी विषय में ज्योत्सना ने एनईटी की परीक्षा पास कर इतिहास रच दिया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में फ्रॉड निकला तांत्रिक, बुरी शक्तियों का डर दिखाकर लोगों से लूटे 7 लाख
क्या कहती हैं ज्योत्सना शर्मा
ज्योत्सना शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और शिक्षकों को दिया है। इसके अलावा उसने अपनी खुद की कड़ी मेहनत को भी इस उपलब्धि का श्रेय दिया है। ज्योत्सना ने कहा कि यदि इरादे मजबूत हों और प्रयास सच्चे दिल से किया जाए तो कोई भी लक्ष्य साधा जा सकता है। ज्योत्सना शर्मा ने युवाओं से अपील की है कि अपना एक लक्ष्य निर्धारित कर उसके लिए कड़ी मेहनत करें, जीत संभव आपकी ही होगी।