नाहन। हिमाचल की बेटियां अपनी मेहनत के दम पर हर क्षेत्र में अपने आपको साबित कर रहीं है। अपने हौसले के बल बूते पर बेटों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहीं हैं। इसी क्रम में हिमाचल के सिरमौर जिला की एक बेटी ने पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। दरअसल सिरमौर जिला के तहत आने वाले गांव दभूड़ की रहने वाली हिमांशी ठाकुर का चयन भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट के रूप में हुआ है।
5 अगस्त को हिमांशी ज्वाइन करेंगी सर्विस
पच्छाद उपमंडल की बजगा पंचायत के दभूड़ गांव की हिमांशी ठाकुर ने अपने पहले ही प्रयास में शॉर्ट सर्विस कमीशन की परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर 143वां रैंक हासिल किया है। हिमांशी 5 अगस्त को अपनी सर्विस को ज्वाइन करके, महाराष्ट्र के पुणे में स्थित मिलिट्री कमांडिंग हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी।
यह भी पढ़ें: संसद में कंगना रनौत ने उठाया जयराम के ड्रीम प्रोजेक्ट का मुद्दा, कर दी ये बड़ी मांग
शिक्षक परिवार में पली-बड़ी हैं हिमांशी
आपको बता दें की हिमांशी एक शिक्षक परिवार से आती हैं। उनके दादा पदम स्वरुप सिंह शिक्षक के पद से सेवानिवृत हो चुके हैं। उनके पिता राजेंद्र ठाकुर सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं व उनकी माता उर्मिला ठाकुर भी एक शिक्षिका हैं।
यह भी पढ़ें: लीलाराम ने टाइगर हिल्स पर फहराया था तिरंगा, आंखों के सामने शहीद हुए थे 36 साथी
हिमांशी ने सोलन से की है बीएससी नर्सिंग
हिमांशी की प्रारंभिक शिक्षा डीएवी स्कूल सराहां से हुई है और जमा दो की पढ़ाई उन्होंने कैरियर अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नाहन से की है। इसके बाद हिमांशी ने सोलन के मुरारी लाल मेमोरियल कॉलेज ऑफ नर्सिंग से बीएससी नर्सिंग की।
यह भी पढ़ें: केंद्र के 30 करोड़ लौटाएगी सुक्खू सरकार, अपनी शर्तों पर बनाएगी मेडिकल डिवाइस पार्क
हिमांशी की शिक्षिका थीं उनका प्रेरणा स्त्रोत
हिमांशी ने अपना प्रेरणा स्त्रोत अपनी एक शिक्षिका को बताते हुए कहा कि जब वह नर्सिंग कॉलेज के पहले साल में थीं, तब उनकी टीचर का चयन नर्सिंग लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ था। इससे प्रभावित होकर हिमांशी ने भी ठान लिया कि अब वह भी एक दिन सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट बनेंगी। इसके बाद हिमांशी ने चंडीगढ़ में कोचिंग ली और फिर घर पर खुद भी तैयारी की।