#उपलब्धि
January 17, 2025
हिमाचल की बेटी अक्षिमा ने विदेश में गाड़े सफलता के झंडे,जानें कैसे हासिल किया मुकाम
इंगलैंड की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में एमबीए की मैरिट सूची में पाई जगह
शेयर करें:
नाहन। हिमाचल की बेटियां आज हर क्षेत्र में बड़े बड़े मुकाम हासिल कर रहे हैं। देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रदेश की बेटियां अपनी मेहनत से सफलता के झंडे गाड़ कर ना सिर्फ अपने देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं, बल्कि अपने परिवार का सीना भी गर्व से ऊंचा कर रही हैं। ऐसा ही एक बेटी हिमाचल के सिरमौर जिला की अक्षिमा है।
सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब की बेटी अक्षिमा क्लेयर गिल ने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर इंग्लैड की एक बड़ी यूनिवर्सिटी में एमबीए की मैरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवाया है। अक्षिमा का नाम इंगलैंड की प्रतिष्ठित बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी में मास्टर्स इन बिजनैस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) की मैरिट सूची में दर्ज हुआ है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: शादी करूंगा कह.. युवक भगा ले गया लड़की, 18 की भी नहीं हुई थी अभी
मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मी अक्षिमा के लिए इस उपलब्धि को हासिल करना आसान नहीं था, लेकिन कड़ी मेहनत और लग्न से अक्षिमा ने अपने सपने को पूरा कर लिया। अक्षिमा की शुरूआती शिक्षा की बात करें तो उन्होंने पांवटा साहिब के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल से अपनी शुरूआती शिक्षा हासिल की। उसके बाद उन्होंने शूलिनी यूनिवर्सिटी से फूड टेक्नोलॉजी में बीटेक की डिग्री पूरी की।
इसके बाद अक्षिमा ने पंजाब की प्रमुख कंपनियों में काम का अनुभव प्राप्त किया और फिर बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी में मास्टर्स के लिए आवेदन किया। उन्होंने कठिन प्रतिस्पर्धा के बावजूद दाखिला हासिल किया और विदेशी छात्रों के बीच अपनी अकादमिक मेहनत से मैरिट में जगह बनाई। अक्षिमा की इस सफलता से उसके माता पिता सहित पूरे गांव में खुशी का माहौल है।
अक्षिमा के पिता अक्षय गिल दो दशकों से राष्ट्रीय इलैक्ट्रॉनिक मीडिया में कार्यरत हैं व बॉलीवुड में भी अपनी दस्तक दे चुके हैं। जबकि अक्षिमा की माता डोरिस गिल एक शिक्षिका हैं। वह पिछले 2 दशकों से भी अधिक समय से प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में अपनी सेवाएं दे रही हैं।