हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश की बेटियां हर क्षेत्र में बेटों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। प्रदेश की बेटियां कई बड़े मुकाम हासिल कर ना सिर्फ अपने गांव व जिला का बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। प्रदेश के होनहारों में हमीरपुर जिला के ऊहल गांव की रहने वाली शिप्रा ठाकुर ने भी अपना नाम जोड़ लिया है।
लेफ्टिनेंट बनीं शिप्रा ठाकुर
टौणीदेवी तहसील के ऊहल गांव की रहने वाली शिप्रा ठाकुर का चयन भारतीय सेना में बतौर लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ है। शिप्रा ठाकुर सिक्किम में अपनी सेवाएं देंगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की कंचन सेना में बनी लेफ्टिनेंट नर्सिंग ऑफिसर, मुंबई में देंगी सेवाएं
मिलिट्री अस्पताल से मिला ऑफर लेटर
शिप्रा ठाकुर को मिलिट्री अस्पताल गंगटोक से ऑफर लेटर भी मिल चुका है। शिप्रा को 16 सितंबर तक ज्वाइन करने को कहा गया है।
शिप्रा ठाकुर ने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज से जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) कोर्स किया। इसके बाद शिप्रा ने लॉर्ड महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग से पोस्ट बेसिक कंप्लीट की और MSC नर्सिंग बेंगलुरु से पूरी की।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की कंचन सेना में बनी लेफ्टिनेंट नर्सिंग ऑफिसर, मुंबई में देंगी सेवाएं
अध्यापक हैं शिप्रा के पिता
शिप्रा ठाकुर के पिता रामनाथ ठाकुर सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं। शिप्रा की मां निशि किरण ठाकुर गृहिणी हैं। परिजनों का कहना है कि शिप्रा को बचपन से ही सेना में जाने का शौक था। शिप्रा ने कड़ी मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया है। बेटी की सफलता से परिजन अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। वहीं, समूचे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ रही है।
एक साथ 6 नौकरियां
बता दें कि शिप्रा के अलावा प्रदेश की कई बेटियों ने भी इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। कांगड़ा जिला के छोटे से गांव की होनहार बेटी दीक्षा कपूर ने एक नहीं बल्कि केंद्र सरकार के 6 अलग-अलग स्थानों में नौकरी पाने में बाजी मारी है। दीक्षा की सफलता की पूरे गांव व प्रदेश में चर्चा हो रही है। दीक्षा के घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है। दीक्षा ने इस सफलता से यह साबित कर दिखाया है कि अगर हौंसले मजबूत हो तो मुश्किल राह भी आसान हो जाती है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के 10 जिलों पर अगले 24 घंटे भारी, आंधी- बारिश के साथ गिरेगी बिजली
दीक्षा ने नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट 2024 एलिजिबिलटी टेस्ट, मिलिट्री नर्सिंग सर्विस लेफ्टिनेंट रैंक की परीक्षा, CRPF केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स 2020 की परीक्षा, AIIMS 2023 दिसंबर कॉमन रिक्रूटमेंट एलिजिबिलिटी टेस्ट, डॉ. राम लोहिया मेडिकल कॉलेज और अस्पताल नर्सिंग टेस्ट (5वां रैंक) और नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 को पास किया है।