कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के साथ ही वीरभूमि का भी दर्जा दिया जाता है। पहले के वक्त में जहां आमतौर पर सूबे के युवा सेना में शामिल होकर देश के लिए अपनी जान की बाजी लगा देते थे। वहीं, आज के समय में प्रदेश की युवतियां भी युवकों के कंधे से कन्धा मिलकर सेना में शामिल होने लगी हैं।
बेटी की उपलब्धि से परिवार में ख़ुशी
इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की एक बेटी ने भारतीय सेना में बतौर अफसर जॉइनिंग की है। ठाकुरद्वारा की रहने वाली शिमोना पॉल ने लेफ्टिनेंट नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा पास कर यह मुकाम हासिल किया है, जिससे उनके परिवार भी वाले बहुत ज्यादा खुश हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: तहसीलदार की बेटी बनेगी डॉक्टर, NEET परीक्षा में मिले इतने अंक
जानें कहां पर मिली शिमोन को पहली पोस्टिंग
शिमोना को उनकी पहली पोस्टिंग राजस्थान के जोधपुर स्थित मिलिट्री अस्पताल में मिली है और उन्होंने इस नौकरी को जॉइन भी कर लिया है।
यह भी पढ़ें: NEET परीक्षा में रिया शर्मा ने किया पूरे हिमाचल में टॉप, बताया कैसे की तैयारी
बिजनेसमैन पिता सुरेश कुमार की बेटी शिमोना बचपन से ही लोगों की सेवा करना चाहती थीं और उन्होंने इस नौकरी को हासिल कर अपना वह सपना भी पूरा कर लिया है। आपको बता दें की शिमोना की माता गोल्डी पॉल गृहिणी हैं।
कहां-कहां से की है शिमोन ने पढ़ाई
- 10वीं - ठाकुरद्वारा स्थित माउंट कार्मेल स्कूल
- 12वीं - सेंट पाल स्कूल पालमपुर
- Bsc नर्सिंग - लॉर्ड महावीर नर्सिंग कॉलेज नालागढ़
स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया- कैसे छात्र थीं शिमोना
पालमपुर स्थित सेंट पॉल स्कूल के प्रिंसिपल रेवरेड वीरेंद्र पाल सिंह ने अपने स्कूल की छात्रा शिमोना की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए कहा है कि शिमोना शुरू से ही होनहार छात्रा थीं और आज उन्होंने यह उपलब्धि हासिल करके हमारे पूरे स्कूल का नाम रोशन कर दिया है।