शिमला। हिमाचल के कई युवा वॉलीबुड की दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। चाहे वह फिल्मी दुनिया हो या टीवी सीरियल प्रदेश की युवा पीढ़ी ने हर क्षेत्र में अपने हुनर का जलवा बिखेर रहे हैं। ऐसा ही युवा हिमाचल के शिमला जिला के कोटखाई का शुभम है। शुभम डिप्टा टीवी सीरियल में एक जाना पहचाना चेहरा बन चुके हैं। वह अब तक कई डेली प्रसारित होने वाले टीवी सीरियलों में मुख्य भूमिका निभा चुके हैं।
कोटखाई के कीथ गांव का रहने वाला है शुभम
कोटखाई तहसील के कीथ गांव से संबंध रखने वाले शुभम डिप्टा दर्शकों में इतने पॉलुलर हो चुके हैं कि उनकी बेहतरीन एक्टिंग को देखते हुए अब उनका नाम इंडियन टेलीविजन अवार्ड के लिए भी नामांकित हुआ है। शुभम के इस नामांकन से उनके क्षेत्र में खुशी की लहर है। शुभम डिप्टा ने सोशल मीडिया के जरिए प्रदेश वासियों से उनके पक्ष में वोट करने की अपील की है।
यह भी पढ़ें: नेता राजनीति नहीं करेगा, तो क्या गोलगप्पे बेचेगा?, कंगना ने शंकराचार्य पर कसा तंज
अब तक कई टीवी सीरियलों में कर चुका है काम
बता दें कि शुभम अब तक कई टीवी सीरियलों में मुख्य किरदार निभा चुके हैं। शुभम कलर्स टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले नंबर 1 सीरियल मंगल लक्ष्मी में कार्तिक निगम का मुख्य किरदार निभा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: गोद में 4 साल की बेटी, थैले में भरा था नशा; अमृतसर से हिमाचल पहुंच गया शख्स
वहीं, इससे पहले शुभम नजारा टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले सीरियल दो चुटकी सिंदूर,सोनी टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाला अपनापन सीरियल में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं। इसके अलावा भी शुभम वीवो, बोरोप्लस, सनसिल्क, हीरो और कैनन जैसे विज्ञापन कर जनता के बीच अपनी प्रतिभा का लोह मनवा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के अग्निवीर जवान की कश्मीर में गई जा*न, मां शादी के लिए देख रही थी लड़की
शिमला से की है पढ़ाई
शुभम की इस कामयाबी से उसके परिवार में खुशी का माहौल है। कोटखाई तहसील के छोटे से गांव के शुभम डिप्टा की स्कूली शिक्षा की बात करें तो उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा शिमला के सेंट थॉमस स्कूल से पूरी की है। उसके बाद उन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से बिजनेस मैनेजमेंट में सनातक की डिग्री हासिल की। कॉलेज से डिग्री लेने के बाद शुभम ने मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा।