शिमला। हिमाचल में कई महान हस्तियां हुईं, जिन्होंने पूरी दुनिया में देश ही नहीं बल्कि हिमाचल का नाम रोशन किया। अब इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर का नाम भी इन महान हस्तियों में जुड़ गया है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के भौतिक विज्ञान विभाग के प्रोफेसर महावीर सिंह विश्व स्तर के वैज्ञानिकों की सूची में शामिल हुए हैं। प्रोफेसर महावीर सिंह को स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने 2024 के लिए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ 2 प्रतिशत वैज्ञानिक की सूची में शामिल किया है।
महावीर सिंह 12 साल से कर रहे शोध कार्य
महावीर सिंह को यह सम्मान विशेष रूप से एप्लाइड फिजिक्स मैटेरियल सांइस के क्षेत्र में मैग्निेटिक नैनो टेक्नोलॉजी में उनके द्वारा किए गए महत्तवपूर्ण योगदान के लिए दिया गया है। प्रोफेसर महावीर सिंह पिछले 12 साल से शोध कार्यों में लगे हैं। महावीर सिंह ने ग्रीन एनर्जी क्षेत्र में विशेष रूप से इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए और संचार में, गीगा हर्ट्ज आवृत्ति रेंज एंटीना लघुकरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए मैग्नेटिक नैनो टेक्नोलॉजी के अभिनव अनुप्रयोगों की खोज की है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल का ये एक जिला है सबसे सेफ: शिमला-मंडी का नाम खराब- जानें डिटेल
उनका काम जैविक कोशिकाओं और एंजाइमों की गतिविधि को भी बढ़ाता है और सुरक्षित व अधिक प्रभावी चिकित्सा अनुप्रयोगों को बढ़ावा देता है। मैग्नेटिक नैनो टेक्नोलॉजी के पर्यावरण के अनुकूल, बायो कम्पैटिबल और बायो ग्रेडेबल गुण इसे ऊर्जा, संचार और स्वास्थ्य सेवा समाधानों के लिए एक स्थायी विकल्प के रूप में स्थान देते हैं।
इन शोधों ने सम्मान दिलाने में निभाई अहम भूमिका
प्रोफेसर महावीर को यह सम्मान दिलाने में उनके द्वारा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में आईयूएसी, नई दिल्ली, बीएआरसी, मुंबई और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च जैसे प्रमुख भारतीय संस्थानों के साथ साझेदारी में किए गए उच्च गुणवत्ता वाले शोध ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में सरकारी नौकरी: इस विभाग में होगी कई पदों पर भर्ती; जानें डिटेल
बढ़ते ग्रीन एनर्जी के प्रचलन में महावीर के शोध कारगर
ग्रीन एनर्जी के चलते देश दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ने लगी है। जिसके लिए इलेक्ट्रिक मोटर्स में कुशल सामग्रियों की मांग के जवाब में प्रोफेसर ने महंगी व दुर्लभ चुम्बकीय वस्तुओं का विकल्प आसानी से मिलने वाली फेराइट में बदलने का बीड़ा उठाया है। जो भारत में काफी मात्रा में है और यह टिकाऊ तकनीकी प्रथाओं को बढ़ावा देगी। जो भौतिक विज्ञान में दुर्लभ चुम्बकीय कमी को आसानी से पूरी करेगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में वाहनों पर लगेगा ग्रीन टैक्स, महंगा होगा वाहन पंजीकरण
शिमला के रहने वाले है प्रोफेसर महावीर
बता दें कि दुनिया मे भारत व हिमाचल का नाम रोशन करने वाले प्रोफेसर महावीर सिंह शिमला जिला के उपमंडल ठियोग के कुमारसेन के रहने वाले हैं। महावीर सिंह पिछले कई सालों से हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में भौतिक विज्ञान विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: बाइक पर निकला शख्स, मंजिल पर पहुंचने से पहले दुनिया छोड़ गया
25 पीएचडी छात्रों को सफलतापूर्वक निर्देशित कर चुके
प्रो. महावीर अब तक 25 पीएचडी छात्रों को सफलतापूर्वक निर्देशित कर चुके है। जिनमें से कई छात्र अब वैश्विक स्तर पर शीर्ष संस्थानों में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। प्रो महावीर सिंह देश ही नहीं दुनिया की कई यूनिवर्सिटीज के साथ सहयोगात्मक प्रयास करके उनके शोध प्रभाव को और बढ़ा रहे है।