मनाली। हिमाचल के पैराग्लाइडर गिमनर सिंह ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पदक जीत कर पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर दिया है। यह प्रतियोगिता मंगोलिया देश में हुई। जिसमें मनाली के गिमनर सिंह ने हिमाचल का प्रतिनिधित्व किया और कांस्य पदक जीता। गिमनर सिंह की इस उपलब्धि से हिमाचल की धाक भी पूरे देश में बढ़ गई है।
60 पायलटों ने दिखाया अपना हुनर
मंगोलिया में आयोजित हुई इस अंतरराष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व एकमात्र पायलट गिमनर सिंह ने किया। गिमनर सिंह अटल बिहारी बाजेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के अनुदेशक हैं। इस प्रतियोगिता में चीन, कोरिया, मंगालिया, फ्रांस, वितयनाम, मलेशिया सहित अन्य देखों के लगभग 60 महिला और पुरुष पायलटों ने हिस्सा लिया था और अपनी प्रतिभा दिखाई।
चीन ने हासिल किया पहला स्थान
इस एक्यूरेसी कप में चीन ने पहला, कोरिया व मंगोलिया के पायलट ने दूसरा स्था हासिल किया। हिमाचल के गिमनर सिंह ने इस एक्यूरेसी कप में भारत को टीम इवेंट में कांस्य पदक दिलवाया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल ने लगाई केंद्र से गुहार: 10 करोड़ दे दो सरकार, विकास करवाना है
बीड़ बिलिंग में होगा वर्ल्ड कप
हिमाचल में स्थित दुनिया की सबसे सर्वश्रेष्ठ पैराग्लाइडिंग साइट बीड़ बिलिंग घाटी में भी वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है। इसका आगाज अक्तूबर व नवंबर माह में होगा। जिसमें दूसरे देशों के कई पैराग्लाइडर पायलट भी हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़ें: 27 साल के अर्चित को मिली 2 करोड़ की नौकरी: पहले 65 लाख का पैकेज था
बिलिंग घाटी पैराग्लाइडिंग के लिए सबसे सर्वोत्तम स्थल है माना जाता है, जहां हर वर्ष सैंकड़ों पायलट पैराग्लाइडिंग का आनंद लेने के लिए यहां पहुंचते हैं।
जल्द घोषित होगी तिथि
बिलिंग पैरग्लाइडिंग एसोसिएशन के निदेशक अनुराग शर्मा ने बताया कि बीड़ बिलिंग घाटी में वर्ल्ड कप को लेकर बीपीए ने लगभग सभी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीडब्लयूसीए की ओर से जल्द ही वर्ल्ड कप को लेकर तिथि घोषित कर दी जाएगी। प्रदेश सरकार व पर्यटन विभाग के सहयोग से बिलिंग घाटी में इस वर्ष एक सफल वर्ल्ड कप का आयोजन करवाया जाएगा।