#उपलब्धि

November 1, 2024

NIT हमीरपुर के छात्रों का कमाल, नासा स्पेस एप्स चैलेंज में शामिल हुआ प्रोजेक्ट

शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश का प्रतिष्ठित संस्थान एनआईटी हमीरपुर के छात्रों ने एक बार फिर कमाल किया है। भौतिकी और फोटोनिक्स विज्ञान विभाग के बीटेक करने वाले छात्रों ने नासा स्पेस एप्स चैलेंज 2024 में सफलता प्राप्त की है। बता दे कि यह एक अंतरराष्ट्रीय आयोजन है, जिसमें 150 से अधिक देशों के अभ्यर्थी भाग ले रहे है।

हिमाचल के 4 छात्रों का कमाल

इस आयोजन में 10,000 प्रस्तुतियों में से हिमाचल के संस्थान एनआईटी हमीरपुर के छात्रों का प्रोजेक्ट चयन हुआ है। गिरिश गौरव शर्मा, आरुषि सैनी, अजय मोक्ता और शबद पटेल की इस टीम का प्रोजेक्ट 10,000 प्रस्तुतियों में से चुना गया है, जो 150 से अधिक देशों के प्रतिभागियों के बीच प्रतिस्पर्धा कर रहा है। इसे प्रमुख अंतरिक्ष एजेंसियों जैसे यूरोपीय स्पेस एजेंसी (ईएसए), भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो), जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी, सेंट्र नेशनल डे ट्यूडेस स्पैटियाल और कनाडाई स्पेस एजेंसी के सहयोग से करवाया जाता है। यह भी पढ़ें : CM सुक्खू की खास दिवाली- अनाथ बच्चों से की मुलाकात, तोहफे भी बांटे

एनआईटी हमीरपुर का नाम हुआ रोशन

इस वर्ष के चैलेंज ने उन प्रतिभागियों की रचनात्मकता और नवाचार को उजागर किया है जो वैश्विक समस्याओं को तकनीक के माध्यम से हल करते हैं। एनआईटी हमीरपुर के निदेशक प्रो़ एचएम सूर्यवंशी, रजिस्ट्रार डॉ. अर्चना नानोटी और विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा, विभाग के संकाय और कर्मचारियों ने टीम को बधाई दी है। एनआईटी हमीरपुर के भौतिकी और फोटोनिक्स विज्ञान विभाग के बीटेक (इंजीनियरिंग फिजिक्स) के छात्रों की टीम ने नासा स्पेस एप्स चैलेंज 2024 में शानदार सफलता प्राप्त की है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बैलेंस बिगड़ने से पैराग्लाइडर क्रैश, नहीं बच पाई महिला पायलट

उपग्रहों से प्राप्त करेंगे डेटा

इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य उपग्रहों से प्राप्त डेटा के समय और तारीख की सटीकता को बढ़ाना है, जो शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों के लिए महत्वपूर्ण है। खास बात यह है कि यह डेटा सीधे व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा जाएगा, जिससे इसे उपयोग करना और भी आसान होगा। यह नासा के लैंडसैट कार्यक्रम और यूरोपीय स्पेस एजेंसी के सेंटिनल उपग्रहों से प्राप्त डेटा की सटीकता में सुधार का भी प्रयास करता है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : राशनकार्ड धारकों को मिलने जा रहा राशन का एक्स्ट्रा कोटा, यहां जानें

क्या है नासा स्पेस एप्स चैलेंज

नासा स्पेस एप्स चैलेंज एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता है, जिसमें कई प्रमुख अंतरिक्ष एजेंसियों का सहयोग शामिल है। इस वर्ष का चैलेंज प्रतिभागियों की रचनात्मकता और तकनीक के माध्यम से वैश्विक समस्याओं को हल करने की क्षमता को उजागर करता है। एनआईटी हमीरपुर के निदेशक, रजिस्ट्रार और विभाग के संकाय ने टीम को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख