#उपलब्धि

December 19, 2024

हिमाचल की बेटी मनीषा का कमाल, मुश्किल परीक्षा पास कर चमकाया नाम

शेयर करें:

रिकांगपिओ। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर स्थित रारंग की मूल निवासी डॉ. मनीषा नेगी ने मृदा विज्ञान में प्रतिष्ठित कृषि अनुसंधान सेवा (ARS) वैज्ञानिक परीक्षा उत्तीर्ण की है। कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (ASRB) द्वारा आयोजित यह परीक्षा देश में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी मानी जाती है, जिसका उद्देश्य भारत भर के अनुसंधान संस्थानों के लिए शीर्ष वैज्ञानिकों का चयन करना है।

राज्यपाल से हो चुकी है सम्मानित

बता दें कि डॉ. मनीषा ने अपनी शैक्षणिक यात्रा में कई अहम मील के पत्थर हासिल किए हैं। उन्होंने डॉ. वाईएस. परमार बागवानी और वानिकी विश्वविद्यालय, नौनी सोलन से मृदा विज्ञान में स्नातकोत्तर और PHD की पढ़ाई पूरी की, जहां उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए उन्हें अकादमिक उत्कृष्टता पुरस्कार से नवाजा गया, जिसे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने प्रदान किया। यह भी पढ़ें : राधा स्वामी सत्संग ब्यास अस्पताल के लिए खुशखबरी, सदन में पेश हुआ ये बिल

कई उपलब्धियां कर चुकी अपने नाम

इसके अतिरिक्त, मनीषा ने बैंगलोर के कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय से BSC की डिग्री प्राप्त की और इस दौरान कई प्रतिष्ठित छात्रवृत्तियों और फेलोशिप की प्राप्तकर्ता रही हैं। उन्हें बीएससी के लिए आईसीएआर अंडरग्रेजुएट छात्रवृत्ति, एमएससी के लिए आईसीएआर जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और PHD के लिए यूजीसी नेशनल फेलोशिप फॉर शेड्यूल्ड ट्राइब्स (NFST) से सम्मानित किया गया। यह भी पढ़ें : ड्यूटी पर नहीं आ रही HRTC की पहली महिला चालक सीमा ठाकुर, आखिर क्या है वजह?

अपने माता-पिता को दिया उपलब्धि का श्रेय

डॉ. मनीषा नेगी अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों के सहयोग एवं मार्गदर्शन को देती हैं। उनका कहना है कि इन दोनों के निरंतर समर्थन ने उन्हें अपने सपनों को साकार करने की प्रेरणा दी। उनकी सफलता न केवल छात्रों और युवा शोधकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है, बल्कि विशेष रूप से ग्रामीण और पहाड़ी क्षेत्रों के विद्यार्थियों को भी यह दिखाती है कि कड़ी मेहनत और समर्पण से किसी भी ऊंचाई को छुआ जा सकता है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख