सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में पड़ते गिरिपार क्षेत्र की बेटी ज्योति ठाकुर ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से न केवल अपने परिवार का नाम रोशन किया, बल्कि पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। भवाई पंचायत के भौज गांव के एक किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली ज्योति ने प्रतिष्ठित AIIMS पटना में बतौर नर्सिंग ऑफिसर अपनी नियुक्ति प्राप्त की है।
गांव से ही पढ़ी है ज्योति
ज्योति की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भवाई से हुई। जहां उन्होंने अपने अध्ययन की शुरुआत की। इसके बाद, उन्होंने 12वीं कक्षा की पढ़ाई राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहन से की। नर्सिंग की पढ़ाई उन्होंने माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग, नाहन से पूरी की। अपनी कड़ी मेहनत और अद्वितीय प्रतिभा के दम पर ज्योति ने यह मुकाम हासिल किया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में युवक को किया डिजिटल अरेस्ट, CBI ऑफिसर बन ठगे 17.50 लाख
किसानी करते हैं पिता
ज्योति के पिता रविंद्र ठाकुर पेशे से किसान हैं और माता अमिता ठाकुर गृहिणी हैं। दोनों ने अपनी बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किए। उनकी कड़ी मेहनत और परिवार के सपोर्ट ने ज्योति को यह सफलता दिलाई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : कमरे में छुपा रखा था लाखों का नशा, पुलिस ने मारी रेड- हुआ गिरफ्तार
पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर
ज्योति की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। उनके सफलता ने यह साबित कर दिया है कि कठिन परिश्रम और लगन से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है, चाहे व्यक्ति किसी भी क्षेत्र से आता हो। इस सफलता से न केवल ज्योति के परिवार को गर्व है, बल्कि गिरिपार क्षेत्र के अन्य युवाओं के लिए भी यह प्रेरणा का स्रोत है। परिवार का कहना है कि ज्योति ने ये बता दिया है कि गांव में पढ़ने वाले बच्चे भी अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं।