कांगड़ा। जब सपना देख लिया ऊंची उड़ान का, तो फिर फिजुल है देखना कद आसमान का। इन वाक्य को चिरतार्थ किया है हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा की शिवांशी सूद ने। बता दें कि पिछले कल हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित एचएएस परिणाम में इस बेटी ने भी बाजी मारी है।
कांगड़ा की शिवांशी बनी अफसर
बता दें कि कांगडा के जयसिंहपुर में लोअर लंबागांव की शिवांशी सूद ने HAS की परीक्षा पास कर सहायक रजिस्टार का पद हासिल किया है। अपनी बेटी की सफलता पर परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर है। वहीं, बेटी का परिवार द्वारा घर पर जोरदार स्वागत किया गया, जहां परिवार के सदस्य काफी भावुक भी नजर आएं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : मंदिर दर्शन करने आया था परिवार, बेटी के सामने मां ने ली अंतिम सांस
विदित रहे कि, 2024 के HAS परीक्षा के लिए पर्सनैलिटी टेस्ट (Personality Test) 2 से 6 जनवरी 2025 तक शिमला में आयोजित किया गया था। इसके बाद सोमवार शाम को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने फाइनल रिजल्ट घोषित किया। इस परीक्षा का मेन्स एग्जाम 2024 में 3 से 10 अक्टूबर के बीच हुआ था।
कुल 30 पदों के लिए थी भर्ती
हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा परीक्षा के लिए कुल 30 पदों की घोषणा की गई थी, लेकिन 20 पदों पर ही योग्य उम्मीदवार चयनित हुए हैं। इससे स्पष्ट है कि सभी पदों के लिए उपयुक्त उम्मीदवार उपलब्ध नहीं हो पाए।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : लोगों के सामने पुल से नदी में कूदी महिला, बहा ले गया पानी का तेज बहाव
HAS अफसरों की लिस्ट
HAS
- उमेश
- मोहित सिंह
- जितेंद्र चंदेल
- राहुल धीमान
- आस्था
- तानिया कश्यप
- अंकुश कुमार
- रजत चौधरी
- प्रियंका
तहसीलदार
- स्वाति वालिया
- अनूप शर्मा
- राहुल शर्मा
यह भी पढ़ें : हिमाचल में बुखारी से दहक उठा मकान, रसोई में बैठी थी बुजुर्ग महिला
जिला पंचायत अधिकारी
जिला कल्याण कम प्रोबेशन अधिकारी
- नितिन राणा
- अवस पंडित
- साहिल
असिस्टेंट रजिस्ट्रार
- शिवांशी सूद
- अरुण कुमार सांख्यान
- अखिल सिंह ठाकुर
जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले