#उपलब्धि

September 28, 2024

काजा को मिली पहली महिला SDM : शिखा समितिया संभालेंगी बड़ी जिम्मेदारी

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल में बीते कल सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने अफसरशाही में बड़ा फेरबदल किया है। 29 HAS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर दिए गए हैँ। वहीं इन सब के बीच काजा में सेवाएं देने वाली पहली महिला अफसर की चर्चा भी हो रही है। बता दें कि लंबे समय से वर्तमान में नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रही शिखा को उपमंडल अधिकारी (सिविल), काजा, जिला लाहौल और स्पीति लगाया गया है। बता दें कि शिखा समितिया पहली महिला अफसर होंगी जो काजा में बतौर उपमंडल अधिकारी के तौर पर सेवाएं देंगी।

कौन हैं शिखा समितिया

शिखा समितिया 2021 बैच की HAS अधिकारी हैं। चंबा जिला के भटियात क्षेत्र के छोटे से गांव मंगनूह की शिखा समितिया ने बिना किसी कोचिंग के हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा परीक्षा में चौथा स्थान हासिल किया था। बता दें कि लंबे परिश्रम के बाद शिखा को ये मुकाम हासिल हुआ था। यह भी पढ़ें : अनुराग ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानें कौन सी संसदीय समिति के बनाए अध्यक्ष

प्रेरणा का स्रोत: पिता लिन्जो राम

बता दें कि शिखा सेवानिवृत्त सेना अधिकारी लिन्जो राम और स्वर्गीय माता गुड्डी देवी की सात बेटियों में सबसे छोटी हैं। कई बार असफल होने के बावजूद, उन्होंने हार नहीं मानी और कठिन परिश्रम करती रहीं। उन्होंने पहले तीन बार HAS और दो बार अलाइड की परीक्षा में असफलता का सामना किया, लेकिन मेहनत से इस मुकाम तक पहुंची।

चंबा से चंडीगढ़ तक का सफर

शिखा समितिया की शुरुआती पढ़ाई चंबा जिले के भटियाट के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ककीरा से हुई। उनका स्कूल काफी दूर था, जिससे उन्हें पैदल ही स्कूल जाना पड़ता था। बावजूद इस कठिनाई के, शिखा ने हमेशा नियमित रूप से स्कूल जाने का प्रयास किया। यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार ने पहली तारीख को वेतन-पेंशन देने का कर लिया इंतजाम- एरियर भी मिलेगा!

उच्च शिक्षा की दिशा में कदम

स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद शिखा ने चुवाड़ी कॉलेज से बीए की डिग्री हासिल की। इसके बाद, उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला का रुख किया। यहां उन्होंने प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी करने के साथ-साथ मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई भी की।

परिवार का समर्थन

शिखा अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और परिवार के सदस्यों को देती हैं। उनका कहना है कि उनके 66 वर्षीय पिता सबसे बड़े प्रेरणा स्रोत है जिन्होंने इस कठिन सफर में उनका साथ दिया और उन्हें अवसर प्रदान किए। पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख