शिमला। हिमाचल प्रदेश के युवा खेलों के प्रति अपनी रूचि को बढ़ा रहे हैं। जिसका परिणाम यह निकल रहा है कि हमारे प्रदेश के खिलाड़ी क्रिकेट से लेकर पैरा ऑलंपिक में मेडल लेकर आ रहे हैं। वहीं विदेश से हिमाचल के जिला शिमला स्थित रामपुर की बेटी पदक लेकर लौटी है। रामपुर की रहने वाली प्रियम नेगी ने इंडोनेशिया में आयोजित हुई कुंग फू फाइट नाइट इंडोनेशिया की फाइट में रजत पदक जीत है।
चेलेंजिंग फाइट में जीता रजत
बता दें कि प्रियम नेगी MMA की खिलाड़ी है। प्रियम ने हिमाचल प्रदेश का नाम इंडोनेशिया में चमकाया है। जहां उनसे कुंग फू फाइट नाइट में चेलेंजिंग फाइट एक्सेप्ट करके अपने अपोनेंट खिलाड़ी को हरा दिया। प्रियम 52 किलोग्राम कैटेगरी में खेलती है, लेकिन इस चेलेंजिंग फाइट में प्रियम का सामना 56 किलोग्राम के खिलाड़ी से हुआ।
यह भी पढ़ें: ट्यूशन जा रही बच्ची के सामने बदमाशों ने रोकी गाड़ी, कहा- आओ हम छोड़ देते हैं
1 साल इंडोनेशिया में करेगी ट्रेनिंग
प्रियम की इस जबरदस्त जीत के बाद प्रियम को MMA की ट्रेनिंग के लिए इंडोनेशिया से ऑफर आया है। जिसके बाद वह वहां पर 1 साल के लिए इस खेल को और अच्छे से सीखेगी। इससे पहले 1 साल के लिए प्रियम ने मध्य प्रदेश में भी इस खेल की ट्रेनिंग ली थी। लेकिन अब विदेश से प्रियम को ये ऑफर आया है।
टैक्सी चालक की बेटी है प्रियम
बता दें कि रामपुर के ननखरी से सटे बेवठ गांव की रहने वाली प्रियम के पिता एक टैक्सी चालक है। परिवार गरीबी की मार झेल रहा है लेकिन पिता पवन नेगी ने अपनी बेटी के सपनों के आगे पैसों की कमी को कभी आने नहीं दिया। पवन नेगी का कहना है कि उनकी बेटी की ट्रेनिंग काफी महंगी है। समाज के कुछ प्रतिष्ठित लोगों ने उनकी बेटी को इंडोनेशिया भेजने में मदद की। बेटी पहली बार फ्लाइट में बैठ विदेश गई और वहां मेडल हासिल किया है।
यह भी पढ़ें: इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ वर्दी का चढ़ा जुनून, DSP बना छोटे से गांव का बेटा
पिता ने मांगी मदद
प्रियम के पिता पवन नेगी का कहना है कि उनकी बेटी को खेल की ट्रेनिंग के लिए इंडोनेशिया में 1 साल बिताना है। जिसके लिए लोगों की सहयोग की जरूरत है। पवन नेगी ने कहा कि समाज सेवी उनकी बेटी को इंडोनेशिया में खेल सीखने के लिए अपना सहयोग दें। ताकि उनकी बेटी देश के लिए इस खेल में मेडल लेकर आए।