बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) द्वारा हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (HAS) फाइनल परीक्षा के परिणामों की हो चुकी है। इस बार बिलासपुर जिले के घुमारवीं उपमंडल के गांव घुमानी के जितेंद्र चंदेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा रैंक हासिल किया है। जिसके बाद पूरे परिवार में खुशी की लहर है।
3 बार मिली असफलता
बता दें कि यह सफलता जितेंद्र की तीसरी कोशिश में आई है, जब उन्होंने HAS प्री और फिर फाइनल परीक्षा पास कर यह मुकाम हासिल किया। जितेंद्र चंदेल ने अपनी तीसरी कोशिश में सफलता हासिल की, जबकि इससे पहले वह दो बार प्री परीक्षा में असफल हो चुके थे।
यह भी पढ़ें :हिमाचल: चिट्टा तस्करों की जेल में बिगड़ी तबीयत, अस्पताल पहुंच की भागने की कोशिश
इस बार की थी अधिक तैयारी
जितेंद्र ने बताया कि इस बार उन्होंने अथाह परिश्रम और मेहनत के साथ परीक्षा की तैयारी की थी। जिसके परिणामस्वरूप फाइनल परीक्षा में सफलता प्राप्त की। इस बार HAS परीक्षा में कुल 20 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की, जिनमें 9 उम्मीदवार HAS के लिए चयनित हुए, जबकि 11 अन्य पदों के लिए चयनित हुए हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : बैलेंस बिगड़ने से पैराग्लाइडर क्रैश, पायलट और पर्यटक था सवार
पीएचडी कर रहे हैं जितेंद्र
जितेंद्र चंदेल की प्रारंभिक शिक्षा स्वामी विवेकानंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल कंदरौर से हुई और 11वीं-12वीं की पढ़ाई मिनर्वा पब्लिक स्कूल घुमारवीं से की। इसके बाद उन्होंने BSC मेडिकल की शिक्षा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर से की और फिर पंजाब यूनिवर्सिटी से MSC जूलॉजी की डिग्री प्राप्त की। फिलहाल, वह बायोकेमिस्ट्री में पीएचडी कर रहे हैं और इसके साथ-साथ HAS की तैयारी भी कर रहे थे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के वो देवता साहिब : जो 20 वर्षों के बाद निकलते हैं यात्रा करने
वर्कशॉप चलाते हैं पिता
जितेंद्र चंदेल के पिता संतोष चंदेल घुमानी में एक वर्कशॉप चलाते हैं और माता कमलेश चंदेल गृहिणी हैं। उनके दोनों भाई हरीश और अक्षय चंदेल भी पिता के साथ वर्कशॉप में हाथ बटाते हैं। जितेंद्र चंदेल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अध्यापकों को दिया है, जिन्होंने उन्हें हमेशा प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर जा रहे थे दो दोस्त, पैरापिट से टकराई बाइक; मची चीख-पुकार
नशे से दूर रहने का दिया संदेश
जितेंद्र चंदेल ने कहा कि उन्होंने HAS परीक्षा के दौरान समाज में निहित कमियों को देखा है, जिन्हें वह प्रशासनिक अधिकारी बनने के बाद दूर करने का प्रयास करेंगे। उनका उद्देश्य सरकारी कामकाज में सुधार लाना है। उन्होंने यह भी कहा कि नशे से दूर रहते हुए शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने और जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए पूरी मेहनत करने की आवश्यकता है।